Home

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 12:03 am

December 13, 2024 12:03 am

LATEST NEWS
Lifestyle

विधायक भूलन सिंह को शिक्षकों ने दिया बधाई

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रामानुजनगर (धर्म सिंह सरुता)| छ.ग. शालेय शिक्षक संघ जिला इकाई सूरजपुर ने नई सरकार बनने पर जिलाध्यक्ष यादवेंद्र दुबे के नेतृत्व में प्रेमनगर के निर्वाचित विधायक भूलन सिंह से शिक्षको ने गुलदस्ता देकर और मुंह मीठा कर उन्हें उनके निवास में जाकर बधाई दी और नई सरकार से आने वाले समय मे शिक्षको और कर्मचारियों के साथ पारस्परिक विश्वास स्वर्णिम राज्य के निर्माण मे महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायेगा | संघ के जिलाध्यक्ष यादवेंद्र दुबे ने कहा की विधान सभा चुनाव के पहले भाजपा ने छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी -2023 के नाम से प्रदेश के शिक्षको के लिए कुछ वादे किये है। जिसमे सरकार बनने पर प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान डी ए देने, सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति दूर करने, सभी कर्मचारियों को क्रमोंन्ति का लाभ देना शिक्षको को इन सभी वादो को अविलंब पुरा किये जाने की अपेक्षा है।
साथ ही शिक्षक एल बी संवर्ग को संविलियन से पहले शिक्षाकर्मी के रूप मे किये गये सेवा की गणना करते हुए पुरानी पेंशन देने, पूर्ण पेंशन के लिए 33 साल की निर्धारित सेवा अवधि को घटाकर केंद्र के समान 20 वर्ष करने की भी अपेक्षा है। हमे विश्वास है की नयी सरकार के गठन होते ही शिक्षको के मुद्दे पर त्वरित निर्णय होगा। इस अवसर पर जिला सूरजपुर के अध्यक्ष यादवेंद्र दुबे,दिलीप शर्मा, मनोज साहू, भगवान ठाकुर, चंद्रकेश शर्मा, अजीत गुप्ता, राकेश गौतम, विनय चौरसिया,कमल किशोर पांडे,अंकित कोसरिया, राम शिरोमणि साहू, मनोज जायसवाल, नरेंद्र शुक्ला, अनिल साहू,कामता प्रजापति, बिजेंद्र सिंह, बच्चा लाल चक्रधारी, मनोज उपाध्याय, यदुवंश नारायण साहू, योगेश साहू, अंबिका साहू, राजेश देवांगन, जानकी साहू, जगदीश साहू, आनंदप्रकाश तिर्की,विजय नारायण यादव,निरिस्ता राजवाड़े,चंद्रवती सिंह , कविता दास , रामकली लकड़ा,कृष्णा साहू,अमित सिंह,प्रेमनगर ब्लॉक अध्यक्ष विजय साहू,ठाकुर दयाल सिंह,पुष्पराज पांडे,शांतनु,पांडे,मृत्युंजय पांडे,रामलल्लू साहू,संतोष साहू,भुवन सिंह सहित काफी शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Comment