लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के ग्रामीण दिहाड़ी मजदूर की पत्नी यशोदा लोधी इंटरनेट सनसनी बन गईं हैं. वे ‘देहाती मैडम’ के नाम से मशहूर हैं और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के रूप में अपना यूट्यूब चैनल ‘इंग्लिश विद देहाती मैडम’ चलाती हैं. वह ग्रामीण इलाकों के लोगों को अंग्रेजी में बोलने और एक आत्मविश्वासी वक्ता बनने के लिए प्रेरित करती हैं. कौशांबी जिले के सिराथू शहर के रहने वाली यशोदा लोधी कहती हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है जो एक देहाती नहीं कर सकता है. आज मुझे केवल गांव ही नहीं बल्कि महानगरों और विदेशों से भी लोगों के संदेश मिलते हैं. वह एक बार फिर पूछती है कि मैं एक देहाती हूं, और हां, मैं अंग्रेजी में बात कर सकती हूं, क्या आप कर सकते हैं…?”
ग्रामीण पृष्ठभूमि से सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर तक यशोदा का सफर आसान नहीं था. उन्होंने उस घटना को याद किया जिसने उन्हें अंग्रेजी भाषा पर अधिकार हासिल करने के लिए मजबूर किया था. यशोदा ने बताया कि जब मैं 11वीं कक्षा में थी तब मेरे टीचर ने मुझसे मेरा इंट्रोडक्शन अंग्रेजी में सुनाने को कहा था, लेकिन तब मैं चुप रह गई थी. लेकिन वहीं मेरी क्लास के कुछ बच्चों ने इसे आसानी से सुना दिया था; वे इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई कर चुके थे. उन स्टूडेंट्स ने मुझे देहाती कहकर तंग किया था. तब मुझे लगा था कि जब हम स्वतंत्र भारत में रहते हैं और हमारे संस्कार समान हैं तो केवल पहनावे या उच्चारण के आधार पर कोई लोगों के बीच अंतर कैसे कर सकता है? मैं इस घटना से प्रभावित हुई और मैंने अंग्रेजी सीखने का फैसला किया.’
2019 में दिहाड़ी मजदूर से लव मैरिज और 2021 में लिया स्मार्ट फोन…
यशोदा ने कहा कि जब शुरुआत हुई तो मैं यह सुनिश्चित करती थी कि मैं अंग्रेजी में लिखी कोई भी चीज पढ़ूं. वह अक्सर रेडियो सेट पर अंग्रेजी समाचार सुनती थी और यहां से मैंने धीरे-धीरे अंग्रेजी बोलने के कौशल में सुधार किया. फिर परिवार की गरीबी सामने आ गई और पढ़ाई बंद करनी पड़ी. दूसरी तरफ 2019 में यशोदा ने छह महीने तक चले अफेयर के बाद एक दिहाड़ी मजदूर से शादी कर ली; हालांकि उनका परिवार इसके खिलाफ था. यशोदा बताती हैं कि चूंकि मेरे पति दिहाड़ी मजदूर थे, इसलिए वह जो कमाते थे वह बहुत कम था. दूसरी ओर, मैंने अपना पहला स्मार्टफोन 2021 में खरीदा. तभी मैंने अपना खुद का चैनल बनाने और अन्य लोगों को सशक्त बनाने के बारे में सोचा. फिर मैंने यूट्यूब पर अपना खुद का चैनल लॉन्च किया – ‘इंग्लिश विद देहाती मैडम’.
‘इंग्लिश विद देहाती मैडम’ से शुरू हुई यशोदा की क्लास
“नमस्कार दोस्तों…मेरे चैनल – ‘इंग्लिश विद देहाती मैडम’ में आपका स्वागत है. मैं यशोदा हूं और बहुत गरीब परिवार से हूं. मैं उत्तर प्रदेश से हूं. मैंने यह चैनल उन लोगों के लिए खोला है जो आसान तरीके से अंग्रेजी सीखना चाहते हैं. मूल रूप से, हमारे गांवों के छात्रों, महिलाओं को इस प्रकार की कक्षा की बहुत आवश्यकता है जो उन्हें आसान तरीके से अंग्रेजी सिखाती है,” उनके चैनल के विवरण में लिखा है.
368 वीडियो अपलोड और 2.85 लाख लोगों का फैन बेस
यशोदा लोधी, जिन्होंने शून्य से शुरुआत करते हुए लगभग 368 वीडियो अपलोड किए हैं और उनके लगभग 2.85 लाख सब्सक्राइबर्स का एक बड़ा फैन बेस है. लोगों ने इस तथ्य को स्वीकार करते हुए कि वह एक प्रमाणित शिक्षिका नहीं हैं, उनके चैनल को सब्सक्राइब किया है. यशोदा लोधी ने कहा कि वह दूसरों को अंग्रेजी भाषा सीखने के लिए प्रेरित करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग कर रही हैं.
.
Tags: Internet users, Social media influencers, Social media sensation, Youtube
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 21:04 IST