Home

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 1:34 am

December 13, 2024 1:34 am

LATEST NEWS
Lifestyle

क्या-क्या नहीं ठीक करता है यह अमृत समान ये पुष्प, शरीर के इतने अंगों के लिए है वरदान, दुर्लभ बीमारियों में रामबाण

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

हाइलाइट्स

इसे मॉर्निंग ग्लोरी भी कहा जाता है क्योंकि यह सुबह-सुबह खिला रहता है.
आयुर्वेद में इसका सदियों से कई बीमारियों में इस्तेमाल किया जाता है.

Shankhpushpi Benefits: जिस तरह नाम में सुंदरता झलकती है, उसी तरह काम में यह अमृत समान है. जी हां, शंखपुष्पी शरीर के हर अंग पर इस तरह असर करती है कि यह अमृत तुल्य बन जाता है. शंखपुष्पी के पुष्प शंख की तरह होते हैं. इसे मॉर्निंग ग्लोरी भी कहा जाता है क्योंकि यह सुबह-सुबह खिला रहता है. आयुर्वेद में इसका सदियों से कई बीमारियों में इस्तेमाल किया जाता है. आमतौर पर लोग शंखपुष्पी को याददाश्त तेज करने वाले मानते हैं लेकिन शंखपुष्पी कई बीमारियों के इलाज में सहायक है. आयुर्वेद में इसे तीनों दोष यानी पित्त, वात्त और कफ दोष के लिए दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. शंखपुष्पी को लेकर कई रिसर्च भी हो चुके हैं जिनमें इसके कई गुणों के बारे में जानकारी मिली है.

शंखपुष्पी के अद्भुत फायदे

1.दिल के लिए रामबाण-एनसीबीआई जर्नल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक शंखपुष्पी हाई ब्लड प्रेशर को बहुत जल्दी कम कर देती है. शंखपुष्पी हार्ट संबंधी कई तरह के जोखिम को भी कम करती है. शंखपुष्पी में एथेनोलिक एसिड पाया जाता है जो फैटी एसिड को कम करता है. इससे हार्ट अटैक, स्ट्रोक, हार्ट ब्लॉक, आर्टरीज में ब्लड क्लॉट के रिस्क को बहुत कम हो जाता है.

2. दिमाग के लिए टॉनिक-हालांकि शंखपुष्पी के नाम से टैबलेट, पाउडर, सीरप भी बाजार में मिलते हैं और इसी उद्येश्य से इसका इस्तेमाल किया जाता है कि इससे दिमाग तेज होता है. लेकिन रिसर्च में भी यह प्रमाणित हो चुका है कि शंखपुष्पी का सेवन याददाश्त को तेज करता है. शंखपुष्पी में एंटीऑक्सीडेंट्स और फ्लेवेनोएड्स कंपाउड होते हैं जो सेंट्रल नर्वस सिस्टम को उद्दीपीत करते हैं. इससे संज्ञानात्मक क्षमता में वृद्धि होती है. यही कारण है कि शंखपुष्पी का सेवन मानसिक थकान को भी दूर करता है. यानी शंखपुष्पी दिल के साथ-साथ दिमाग के लिए भी टॉनिक का काम करती है.

3.एंग्जाइटी-डिप्रेशन से राहत-शंखपुष्पी तन के साथ-साथ मन को भी ठीक करती है. शंखपुष्पी में एंटी-स्ट्रेस, एंटी-डिप्रेसिव, एंटी-एंग्जाइटी गुण होता है. यह हर तरह के मनोवैज्ञानिक दबाव के कारण उपजी बीमारियों में बहुत मददगार है. शंखपुष्पी में दिमाग में केमिकल न्यूरोट्रांसमीटर को बैलेंस करता है डोपामाइन को बढ़ा देता है जिससे सेरोटोनिन और कॉर्टिसोल हार्मोन कम हो जाता है और दिमाग को सुकून पहुंचाता है.

4. स्किन के लिए भी बेनिफिट-स्किन इंफेक्शन से लड़ने में शंखपुष्पी बेहद शक्तिशाली औजार है. शंखपुष्पी में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन से फ्री रेडिकल्स को निकाल देते हैं. फ्री रेडिकल्स विकृत कोशिकाएं होती हैं जिनके कारण अन्य कोशिकाएं भी विकृत होने लगती है और इससे स्किन में कई तरह की बीमारियां होती है. इसलिए शंखपुष्पी का सेवन दाद, खाज, खुजली, एग्जिमा, सनबर्न, सोरोसिस जैसी बीमारियों में फायदेमंद होता है.

5. अन्य फायदे-शंखपुष्पी दिल, दिमाग और मूड के अलावा अल्सर, मिर्गी, उल्टी, बुखार, डायबिटीज, सन स्ट्रोक, ब्लीडिंग, डाइजेशन, अनिद्रा, एनोरेक्सिया, इंफेक्शन आदि में बहुत फायदेमंद है. शंखपुष्पी महिलाओं के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है. यह पीरियड्स में ज्यादा ब्लीडिंग को रोकता है, साथ ही यह प्रेग्नेंसी के लिए भी टॉनिक का काम करती है. शंखपुष्पी और अश्वगंधा को दूध में मिलाकर पीने से गर्भाशय मजबूत होता है और इससे गर्भपात का जोखिम कम हो जाता है.

इसे भी पढ़ें-सुबह-सुबह अधिकांश पुरुष करते हैं ये आम गलतियां, सतर्क हो जाएं, वरना भुगतना पड़ सकता है खामियाजा

इसे भी पढ़ें-सर्दी में शरीर को गर्माहट की मशीन बना देता है यह खास ड्राई फ्रूट, 1 भी खा लिया तो 24 घंटे तक मिलती रहेगी गर्मी

Tags: Health, Health tips, Lifestyle, Trending news

Source link

Leave a Comment