Home

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 3:05 am

December 13, 2024 3:05 am

LATEST NEWS
Lifestyle

Cancer News: कैंसर मरीजों को बड़ी राहत, अब हर माह इतने हजार रुपए की मदद देगी सरकार, जानें क्या है शर्त

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

नई दिल्ली: कैंसर (Cancer) मरीजों के लिए एक राहत की खबर आई है. कैंसर मरीजों के वित्तीय बोझ कम करने के लिए हरियाणा सरकार आगे आई है और हर महीने कैंसर मरीजों को 3000 रुपए मासिक वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है. हालांकि, इसके लिए कुछ शर्ते हैं, जिसमें कहा गया है कि कैंसर मरीज स्टेज तीन और चार का रोगी हो. दरअसल, हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर मंत्रिमंडल ने कैंसर रोगियों का वित्तीय बोझ कम करने के लिए स्टेज तीन और चार के रोगियों के वास्ते 3,000 रुपये की मासिक सहायता देने की योजना को सोमवार को मंजूरी दे दी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस फैसले से लगभग 22,808 मरीजों को फायदा होगा. इसमें कहा गया है कि योजना के तहत प्रदान की जाने वाली 3,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता पात्र आवेदक को किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिल रहे लाभ के अतिरिक्त होगी.

सरकारी बयान में कहा गया है कि पात्र मरीजों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ते की समान दर पर वित्तीय सहायता दी जाएगी. इसमें कहा गया है कि शुरू में मरीजों को 2,750 रुपये की मासिक सहायता मिलेगी, जबकि जनवरी 2024 से यह राशि 3,000 रुपये हो जाएगी.

Cancer News: कैंसर मरीजों को बड़ी राहत, अब हर माह इतने हजार रुपए की मदद देगी सरकार, जानें क्या है शर्त

इससे पहले अंबाला कैंट में अटल कैंसर केयर सेंटर (एसीसीसी) के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री ने तीसरे और चौथे स्टेज के कैंसर रोगियों के लिए पेंशन की घोषणा की थी.

Tags: Cancer, Cancer Insurance, CM Manohar Lal Khattar, Haryana CM, Manohar Lal Khattar

Source link

Leave a Comment