अम्बिकापुर| तकिया उर्स ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि तकिया उर्स शरीफ हजरत बाबा मुराद शाह व हजरत बाबा मोहब्बत शाह वली रह. अलै. का 3 दिवसीय उर्स का समापन कल बड़े शान शौकत व गरिमा पूर्ण तरीके से बेपनाह जायरीनों के बीच सम्पन हो गई। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अमिन मेमन, अध्यक्षता जे.पी. श्रीवास्तव व अतिथि इक़बाल सिंह भल्ला, दानिश रफ़ीक़, रसीद अंसारी, असफाक अली, रसीद पेंटर थे।
सभी मेहमानों ने अपने सम्बोधन में बाबा के उर्स में आने वाले सभी कौम के लोगों की जमकर सराहना किया और इस उर्स को गंगा-जमुनी तहजीब का सबसे बड़ा कार्यक्रम बताया।
कवाली कार्यक्रम के दौरान समाज के लिए बेहतर कार्य करने वाले नरेंद्र सिंह टुटेजा, सलीम सिद्दीकी, मंसूर आलम रिजवी, शहजेब अंसारी, रक़ीब अंसारी, रक़ीब गुलजार, खेल-कूद के लिए अर्पित अम्बस्ट को मंच से सम्मानित किया गया।
और साल के बनिस्बत इस साल बहुत ज्यादा जायरीन आये इसके लिए अंजुमन कमेटी सभी प्रेस वालों का तहेदिल से शुक्रियादा करती है। कमेटी पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन तथा उन सभी का दिल से शुक्रिया अदा करती है। जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस महाकुंभ को सफल बनाने में सहयोग किया। कमेटी इसी तरह का सहयोग की आने वाले समय मे भी अपेक्षा रखती है। इस मौके पर अंजुमन कमेटी के सदर व संयोजक इरफान सिद्दीकी द्वारा प्रशासन से ताल मेल बना कर व्यवस्था के प्रयास की सराहना किये है।
कार्यक्रम में निक्की खान, मोनू खान, मो. शफ़ीक़, अमीन शेख, सादाब आलम रिजीवी, सफ़दर अली, शहजाद शेख, महबूब आलम, सिराजुल होदा, गुलाम हैदर, परवेज आलम, जलील, फरहान सिद्दीकी, महफूज हैदर, छोटू अंसारी सक्रिय रहे।