अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के अंबिकापुर उर्स शरीफ तकिया मजार में होने वाले सालाना उर्स का कव्वाली का प्रोग्राम कल पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव के द्वारा मुंबई से वर्चुअल उद्घाटन किया गया सभी को शुभकामनाएं दिए।
तकिया उर्स स्थल पर माननीय श्री अजय तिर्की जी महापौर नगर निगम अंबिकापुर श्री राकेश गुप्ता अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी श्री जितेंद्र मिश्रा महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी मोहम्मद इस्लाम खान रशीद अंसारी के द्वारा फीता काटकर कव्वाली के प्रोग्राम का आगाज किया गया जिसमें महापौर अजय तिर्की, राकेश गुप्ता, द्वितेंन्द्र मिश्रा ने संबोधित किया। कल के कव्वाल वसीम साबरी मुंबई – और रानी वारसी कव्वालों के बीच शानदार कव्वाली का मुकाबला हुआ। देर रात तक लोगों ने कव्वाली का लुप्त उठाया इस मौके पर अमितेश पांडे, डीके सोनी, सुल्तान आजाद, श्रीमती बानी मुखर्जी, सुल्तान सिद्दीकी, रूबीना परवीन को उनके द्वारा पत्रकारिता के समाज तथा शिक्षा खेलकूद में किए गए अच्छे कार्यों के लिए स्टेज पर सम्मानित कर एवं शील्ड दिया गया।
इस मौके मुख्य रूप से उर्स कमेटी के संयोक इरफ़ान सिद्दीकी, अफजाल अंसारी, अब्दुल लतीफ, शादाब रिजवी, दुर्गेश गुप्ता, संजय अम्बस्ट, आशीष वर्मा, अशफाक अली, विकल झा, राशिद पेंटर, सतेंद्र तिवारी, निक्की खान, फैजान अहमद, बाबर इदरीसी, सफदर अली, अब्दुल अब्बास, ईदु भाई, तनवीर अहमद, पिंकू खान, आबिद खलीफा, फरहान सिद्दीकी, आदिल सिद्दीकी, राजा खान, महफूज हैदर, आमिर अंसारी, फजल अहमद, रिजवान सिद्दीकी, मोहम्मद फारूक उपस्थित रहे।