Home

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 1:45 am

December 13, 2024 1:45 am

LATEST NEWS
Lifestyle

ग्राम सचिव की मनमानी से ग्रामीण परेशान

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

सूरजपुर| सूरजपुर जिले के रामानुजनगर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपीपुर टेपरा के पंचायत भवन मे हमेशा कि भांति आज भी ताला लटक रहा था, विदित हो कि पदस्थ पंचायत सचिव के नियमित रूप से पंचायत का सचिवालय नहीं खोलने कि वजह से सैकड़ो ग्रामीणों को हमेशा ही सचिव को खोजना पड़ता है किन्तु सचिव कभी भी निर्धारित समय मे न आते है न जाते है कब कब आते है, कब चले जाते है जिससे यहां पर लोगों को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन, राशन कार्ड से संबंधित विभिन्न काम और कार्यों के लिए लगातार गांव के लोगों द्वारा सचिव को ढूढ रहे लेकिन सचिव साहब अपने मन के मालिक है ज़ब मन किया चले आये दस मिनिट बाद वापसी होती है, गांव वाले ज़ब काम कराने कि बात करते है तो टाल मटोल कर अन्य दिवस करने का बहाना बनाकर लोगों को मात्र गुमराह कर रहे जिससे यहां कि आम जनताओ मे काफी रोष व्याप्त है, ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि गांव मे कई लोगों को अलग अलग काम रहता है किन्तु सचिव के हिटलर शाही नीति रीति के सामने सरपंच भी फेल नजर आ रहे जिससे अब ग्रामीणों को अत्यंत ही परेशानी होता जा रहा है, ग्रामीणों ने कहा गर्मी का समय है कई हेंड पम्प खराब है लेकिन सुधार कराने बोलने पर फोन तक नहीं उठाते है। वहीं ग्रामीणों ने इस तरह के कर्तब्य निष्ठा सचिव को तत्काल अंयंत्र पदस्थ करते हुए नवीन सचिव कि पदस्थापना करने कि मांग किया है, जिससे ग्रामीणों को शाशन के योजनाओ का लाभ मिल सके।

Leave a Comment