Home

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 12:24 am

December 13, 2024 12:24 am

LATEST NEWS
Lifestyle

हेल्दी फैमिली न्यूट्रिशन सेंटर का किया गया सुभारंभ

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

सूरजपुर। हेल्दी फैमिली न्यूट्रिशन सेंटर शॉप का उद्घाटन रविवार को भैयाथान रोड़ पंच मंदिर के पास प्रेमनगर विधायक प्रतिनिधि संत सिंह ने फीता काटकर किया।

विधायक प्रतिनिधि श्री सिंह ने कहा कि सूरजपुर में न्यूट्रिशन सेंटर की दुकान नहीं थी। एक ही जगह पर आयुर्वेदिक के सारे प्रोडक्ट मौजूद हैं और आयुर्वेदिक के हर्बल प्रोडक्ट में उच्च गुणवत्ता के साथ पर्सनल केयर, हेल्थ केयर, ब्यूटी केयर, खाद पदार्थ की विशाल श्रेणी उपलब्ध कराई गई है। जिससे लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर पार्षद बिरेंद्र बंसल, गिरधारी साहु, छोटू साहू, संजय मिश्रा, पत्रकार नीतेश गुप्ता, इमाम हसन, राकेश जायसवाल,जानी खान, अफजल खान, लोकेश गोशवामी, रामजी साहु, सुल्तान खान, अजय चक्रधारी, रमेश गिरी, संजय शर्मा, अकांछा शर्मा, राजेश शर्मा, पल्लवी, दुष्यंत राजवाड़े, वीरेंद्र जायसवाल, अमन राजवाड़े, सीमा सिंह टेकाम, बीना सिंह, राजपति पण्डो, लीलावती राजवाड़े, फुलमतिया सिंह, शारदा सोनी, राधिका शर्मा, व अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment