Home

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 3:12 am

December 13, 2024 3:12 am

LATEST NEWS
Lifestyle

जंजालीपारा के शिक्षकों ने अपने स्वयं के वेतन से किया बच्चों को टी शर्ट,लोवर और टाई बेल्ट का वितरण

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रामानुजनगर| विकासखंड रामानुजनगर के प्राथमिक शाला जंजालीपारा कौशलपुर में पालक – बालक – शिक्षक सम्मेलन का आयोजन मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया । इस अवसर पर संस्था के प्रधानपाठक बच्चालाल चक्रधारी, सहायक शिक्षक शाहिद अहमद एवं लीलावती कुर्रे ने अपने वेतन से विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र – छात्राओं के लिए टी शर्ट, लोवर एवं टाई बेल्ट का वितरण भाजपा मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य और विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज की अध्यक्षता में कराया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयप्रकाश उपाध्याय ने सभी पालकों से छात्रों को प्रतिदिन शाला में भेजने एवं नियमित गृहकार्य कराने में सहयोग करने को कहा तथा सभी शिक्षकों से छात्रों को अच्छा नागरिक बनाने का आह्वान किया । श्री उपाध्याय ने आगे कहा कि ऐसे कार्यक्रम से छात्र उत्साहित होते है । बीईओ पंडित भारद्वाज ने सभी पालकों से प्रतिदिन छात्रों को एक घंटे घर में अध्यापन कराने को कहा तथा प्रधानपाठक एवं शिक्षको की प्रशंसा की तथा उपस्थित पालकों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी । सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज साहू ने छात्रों को शिक्षा का महत्व बताया एवं पालक-बालक-शिक्षक सम्मेलन में शामिल होने के लिए माताओं को धन्यवाद देते हुवे कहा कि माताओं की भूमिका छात्रों के विकास में महत्वपूर्ण है । कार्यक्रम में उप सरपंच कौशलपुर अदल सिंह,शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश दुबे, कौशलपुर संकुल के सभी प्रधानपाठक,पालक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक विनय कुमार चौरसिया ने किया ।

Leave a Comment