Home

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 2:16 am

December 13, 2024 2:16 am

LATEST NEWS
Lifestyle

संकुल स्तरीय अंगना में शिक्षा प्रशिक्षण संपन्न

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

सूरजपुर| संकुल स्तरीय अंगना में शिक्षा प्रशिक्षण संपन्न बी आर सी प्रशिक्षण कक्ष रामानुजनगर में संकुल केंद्र पिवरी, कौशलपुर, रामानुजनगर, छिंदिया के प्राथमिक शाला के शिक्षको का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन हुवा। अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षक शालाओ में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की माताओं को विद्यालय एवं शिक्षा से जोड़ने का कार्य करते हैं जिसके फलस्वरूप माताएं अपने बच्चो को घरों में उपलब्ध सामग्रियों एवम छोटे छोटे गतिविधियों के माध्यम से सीखने सिखाने की प्रकिया में सहयोग प्रदान करती है। अंगना में शिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत वैश्विक महामारी कोरोना के समय प्रारंभ हुई थी। इस महामारी के विषम परिस्थिति में छात्रों की शिक्षा पूरी तरह ठप हो गई थी जिस कारण शिक्षा का स्तर में गिरावट आ गई, शिक्षा सुधार लाने के उद्देश्य से माताओं को प्रत्यक्ष रूप से विद्यालय से जोड़कर अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से कार्य किया गया। अगना में शिक्षा प्रशिक्षण में चारो संकुल से प्रत्येक शाला से एक शिक्षक प्रतिभागी के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किए। प्रशिक्षण में बी आर सी सी हजारी लाल चक्रधारी ने सभी से अनुरोध किया की सभी प्रशिक्षण का लाभ उपयोग शाला में करे एवम बच्चो को खेलकूद के माध्यम से शिक्षा देवे। प्राथमिक के बच्चे ही आनेवाले कल के भविष्य है।संकुल प्राचार्य पिवरी छिंदिया पी सी सोनी ने सभी को समय पर शाला में उपस्थित होने एवम अपने शैक्षिक दायित्वों का शत प्रतिशत निर्वहन करने की अपील की। संकुल प्राचार्य रामानुजनगर, कौशलपुर कामता प्रसाद प्रजापति ने सभी से आग्रह किया के वे राष्ट्र निर्माता है आपके कंधे पर आने वाले भविष्य की जिम्मेदारी है आप खेल खेल में बच्चो को शिक्षित करे एवम उन्हें अच्छा नागरिक बनावे। मास्टर ट्रेनर श्रीमती गुड्डी रही, धनेश्वरी राजवाड़े, हेमलता चंद्रा, उर्सेला लकड़ा, ने प्रशिक्षण दिया ।इस दौरान संकुल समन्वयक उत्तम सिंह, जयप्रकाश बरेठा, विनय चौरसिया मनोज प्रजापति एवम शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Comment