Home

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 12:00 am

December 13, 2024 12:00 am

LATEST NEWS
Lifestyle

परशुरामपुर क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

सूरजपुर| रामानुजनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत परशुरामपुर मे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता रखा गया था, और इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें रामानुजनगर और पटना की टीम के द्वारा फाइनल मुकाबला खेला गया, और पहले टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रामानुजनगर की टीम के द्वारा 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 122 रन का लक्ष्य रखा और दुसरी ओर पटना की टीम 12ओवर में 73 रन पर ही सिमट गई, जिससे 49रन पर रामानुजनगर की टीम विजेता रही और इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि आदरणीय भूलन सिंह मरावी विधायक प्रेमनगर और जनपद सदस्य परमेश्वर सिंह, गांव के सरपंच लाल केश्वर सिंह सरूता के द्वारा विजेता टीम को 1100 रुपए उप विजेता टीम को 5500 रुपए और शील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया और मुख्य अतिथि के द्वारा दोनों टीमों को बधाई देते हुए परशुरामपुर मे एक स्टेडियम बनाने का भी घोषणा किए हैं और सरपंच जी के आभार व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़ियों को एवं जितने मंचा सिन अतिथियों को एवं सभी पंच एवं ग्राम वासियों को बधाई देते हुए कार्य क्रम को समापन की घोषणा किए,और इस कार्यक्रम में आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारी नितिश कुमार, ब्रिजेश गिरी, सूरज सोनी,राजु पुहुप, सगीर खां, रवि, घनश्याम, गोपाल सिंह, शेख मोहम्मद, शान मो, रौशन सोनी बालेश्वर, दिव्यांशु, कार्तिक, बाबु, इमरान, सुपेन्द्र लक्ष्मण विक्की, रनु एवं मिडिया के साथी जहीर खान, इस्माइल खान एवं सभी आयोजन समिति उपस्थित थे।

Leave a Comment