Home

Search
Close this search box.

Search

November 14, 2024 9:54 am

November 14, 2024 9:54 am

LATEST NEWS
Lifestyle

सड़क पर जानलेवा बना मुरूम-मिट्टी, मुकदर्शक बना लोकनिर्माण विभाग

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

सूरजपुर| लोकनिर्माण विभाग सूरजपुर द्वारा पिवरी चौक से कृष्णपुर तक रोड का पुनर्निर्माण किया गया है जिसमें सड़क किनारे मुरुम-मिट्टी गिराया गया है। जिससे उड़ती धूल-गर्द से ग्रामीण खासे परेशान हैं। लेकिन विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार मेमर्श अशोक जयसवाल द्वारा धूल से बचाव के लिए कोई सार्थक पहल नहीं किया जा रहा है। जिससे प्रतिदिन दर्जन भर दुर्घटना हो रहा है, आज परशोत्तम राजवाड़े लगभग 60 वर्ष एवं रामगोपाल राजवाड़े लगभग 40 देवनगर का दुर्घटना होने से सिर एवं पैर में चोंट आई है एवं समाचार लिखने तक 4 अन्य और लोगों का दुर्घटना हो चुका है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। सड़क में पानी का छिड़काव नहीं होने की वजह से सड़क किनारे लगे दुकानदार खासे परेशान हैं।

देखें वीडियो

बता दें कि पिवरी चौक से कृष्णपुर तक रोड का निर्माण कराया गया है रोड के साइड में मुरूम-मिट्टी गिराई जा रही है। सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं होने से आमलोगों को उड़ते धूल से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क किनारे बसे ग्रामवासियों सहित आम लोगों को सड़क में चलना मुश्किल हो गया है। शिवारिया, देवनगर, कल्याणपुर, नारायणपुर से रामानुजगर तक सड़क पर पूरे दिन बड़े व छोटे वाहनों की आवाजाही और उड़ती धूल लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही। पानी छिड़काव नहीं होता जिस कारण उड़ती धूल से सड़क पर चलना दुस्वार हो गया है। उदासीनता का आलम यह है कि बड़े वाहनों के गुजरने के बाद छोटे वाहन वालों के लिए धूल खतरनाक साबित हो रहा है। प्रतिदिन धूल के कारण इस मार्ग में राहगीर दुर्घटना का शिकार भी हो रहे हैं।

Leave a Comment