Home

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 11:12 pm

December 12, 2024 11:12 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

इन नवजात भालू के बच्चों का क्या कसूर है..? कौन है इन पशु-पंक्षियों का गुनहगार ।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email


सूरजपुर/भैयाथान (विकाश गुप्ता)| सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे है भालू के दो नवजात शिशु और अनोकों पशु- पंक्षी के तस्वीरें बताया जा रहा है यह नवजात शिशु हसदेव जंगल मे पाए गए हैं। क्या इंसान इतना खुदगर्ज हो गया है जो अपनी सुख चैन के लिए जीवो को बेघर करने मरने को बेबस कर दिया गया। आखिर कहा लेकर जाएगा इंसान इन पैसों को जो इन जंगल में रहने वाले जानवरों को गांव में आने को बेबस कर दिया। एक सावक को अपने माँ से बिछड़ना पड़ रहा है। यह कोई कहानी नही है। हाल ही में कोल माइंस के लिए केंद्र की मादी सरकार ने अडानी को छत्तीसगढ़ के हसदेव जंगल को दे दिया गया हैं। जिसकी वीरोध कांग्रेस की सरकार थी तब गांव के लोग ने किया जिसे ध्यान में रखते हुए रोक लगा दी गई थी पर अब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है। सरकार बनते ही पुनः हसदेव जगल में कोल माइंस का कार्य चालू कर दिया गया जिससे हसदेव जगल की सारे पेड़ की कटाई कर दी जा रही है जिससे जंगल मे रहने वाले जीव व जंगली जानवर अस्त व्यस्त हो गए। ये जानवर मजबूरन गांव की ओर चले गए जिससे गांव के लोगो को भी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है जंगली हाथियों ने कई पालतू पशुओं को अपना शिकार बना चुकी हैं। तो कही भालू के नवजात बच्चे अपने माँ से बिछड़ गए है। ऐसे में सवाल तो बनता हैं कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन है ? अडानी या सरकार जिस प्रकार इंसान में जीव है आत्मा है उसी प्रकार सभी जीवों में भी आत्मा है चाहे वो मनुष्य हो या फिर जानवर या फिर वृक्ष। अगर इंसान को मारने से या घर सर बेघर करने या एक बच्चे को अपनी माँ से बिछड़ना अपराध है तो फिर जानवरो का पेडो का घर उजाड़ना भी अपराध ही होगा । इसकी सजा किसको देगी सबसे बडी सवाल हैं।

Leave a Comment