Home

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 12:24 am

December 13, 2024 12:24 am

LATEST NEWS
Lifestyle

19 दिसम्बर से लगातार लगया जा रहा है स्वास्थ शिविर, अब तक 2584 लोगों का किया गया इलाज

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

* प्राथमिक स्वस्थ केंद्र देवनगर प्रभारी महेंद्र राज यादव के नेतृत्व में लगया जा रहा है स्वस्थ शिविर

सूरजपुर| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा का कारवां सुरजपुर जिले के रामानुजनगर विकासखण्ड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ केंद्र देवनगर सेक्टर में आने वाले ग्रामो में विगत 19 दिसम्बर से निरंतर ग्राम पंचायत देवनगर, कृष्णपुर, उमेशपुर, कमलपुर, सुमेरपुर, एवं भुनेशरपुर में जाकर जिला सूरजपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार व सी.एम.एच.ओ डॉ. आर.एस.सिंह, बी.एम.ओ. डॉ. डी.के.विश्वकर्मा के निरेदशानुसार पी.एच.सी. देवनगर प्रभारी महेंद्र राज यादव के नेतृत्व में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है, स्वास्थ शिविर में अब तक कुल 2584 लोगो का उपचार कर दवाईया प्रदान की गया है। शिविर में मौसमी बीमारी, बी.पी,शुगर का जाँच, टी.वी. का जाँच, सिकल सेल का जाँच, गर्भवती जाँच, वही विभिन्न बीमारियों का जाँच उपचार किया जा रहा है, शिविर में कुल 338 नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया वही 1974 लोगो को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया है वही स्वास्थ विभाग की विभिन्न योजना का लाभ लेने हेतु जानकारी प्रदान की गई।

डॉ. मिथलेश विश्वकर्मा, संदीप नामदेव (बी.पी.एम.), मधुलिका चौबे, शुभम महंत, प्रॉमिस टोप्पो, डी.एन. भास्कर, रामेश्वरी सिंह, सुभाष भास्कर, राहुल देवांगन, रूपमणि, प्रभात, निलिमा, शानु, प्रियंका, राज्जु, विनेश, इम्तियाज़, अभिषेक, सुदामा, संजय, धनंजय, हितमनि, कुशलावती, ज्योति, ममता, चाँदनी, शांत, श्यामवती, साधना, अंजू, निशा, करिश्मा, प्रतिभा, ममता, देवंती, प्रेमलता, सोन कुंवर के सरहानीय योगदान वही प्रभारी महेंद्र राज यादव के अथक प्रयास से गाँव-गाँव में जाकर शिविर लगाकर सफल आयोजन किया गया

Leave a Comment