Home

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 10:58 pm

December 12, 2024 10:58 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

पतंजलि परिवार कार्यकर्ता महासम्मेलन रायपुर में

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

* सुरजपुर जिले से योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले योग शिक्षकों को किया गया सम्मान

बसदेई (सज्जाद हुसैन)|योग,आयुर्वेद,प्राकृतिक चिकित्सा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को आत्म निर्भर बनाने एवम् स्वदेशी आभियान से स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत बनाने के लिए पतंजलि योग समिति , महिला पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान , युवा भारत,पतंजलि किसान सेवा समिति छतीसगढ़ द्वारा पतंजलि कार्यकर्ता महासम्मेलन रायपुर में आयोजित किया गया। जिसमें सुरजपुर जिले से काफी संख्या में पतंजलि के योग साधक भाई बहनों ने भाग लिया। विदित हो कि सुरजपुर जिले में पतंजलि योग शिक्षको द्वारा लगभग पच्चीस योग की निःशुल्क नियमित कक्षाएं संचालित की जा रही है जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों योग साधक भाग लेकर अपनी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहें हैं।


पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी राम प्रताप राजवाड़े जो स्वास्थ्य विभाग में सुपरवाइजर के पद पर सेक्टर चंद्रमेडा में पदस्थ हैं इनके द्वारा विगत सात वर्षों से नगर पंचायत भटगांव में निःशुल्क योग की कक्षा नियमित संचालित की जा रही है। जिसमें कई प्रकार के रोगी ठीक हो चुके हैं बीपी, शुगर, मोटापा, थायराइड, पेट के रोगी सहित कई लोग अपना व्यसन छोड़ चुके हैं। पतंजलि योग समिति द्वारा जिले में योग कक्षा संचालन के साथ विद्यालयों में योग प्रशिक्षण गांवों में योग शिविर आयोजित कर योग का प्रचार प्रसार किया जाता है। कार्यकर्ता सम्मेलन में योग को सोशल मीडिया के प्लेट फॉर्म में प्रचार प्रसार के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर श्रीमति गायत्री मिश्रा एवम् योग कक्षा का विस्तार एवम् योग कक्षा संचालन में सहयोग के लिए श्री अंबिका प्रसाद राजवाड़े को पूज्य स्वामी नरेन्द्र देव जी महाराज एवम पूर्व योग आयोगअध्यक्ष एवम् वर्तमान भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी आदरणीय श्री संजय अग्रवाल जी पतंजलि किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी श्री गणेश तिवारी जी के कर कमलों से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सुरजपुर जिला में योग सेवा को जन जन तक पहुंचाने के लिए पतंजलि के पांचों संगठन द्वारा प्रयास किया जा रहा है। पतंजलि कार्यकर्ता महा सम्मेलन में राम प्रताप राजवाड़े जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति, युवा भारत के ज़िला प्रभारी अशोक कुमार जायसवाल, शंभू नारायण देवांगन , पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी एस पी मिश्रा, रूपेश गुप्ता, तुलेश्वर राजवाड़े , गायत्री मिश्रा, अम्बिका प्रसाद राजवाड़े , धर्मजीत सिंह,कौशल प्रसाद, दिलेश्वर, गोपाल, अभिनव मिश्रा, रेवंत मिश्रा , आदर्श शर्मा इत्यादि ने भाग लिया।

Leave a Comment