सूरजपुर| शिक्षक शब्द को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, पंडित रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय के छात्राओं का आरोप है कि प्रोफेसर डॉ आनंद कुमार पैकरा ने उनके साथ छेड़छाड़ की है। मामला यह है कि दिनांक 15/12/2023 से 21/12/2023 तक कॉलेज की तरफ से ग्राम पसला में एन एस एस कैंप शिविर के तीसरे दिन करीब दोपहर 2:00 बजे जब अतिथि का स्वागत के लिए चारों छात्राएं पुष्पगुच्छ लेकर मंच पर गए तो अतिथि प्रोफेसर डॉ आनंद कुमार पैकरा को चारों छात्राओं ने एक-एक कर उनके हाथ में पुष्पगुच्छ दिया तो एक हाथ में पुष्पगुच्छ को लेकर एक नाबालिग छात्रा के कमर को पकड़ लिया और कमर को गलत तरीके से सहलाने लगा भिड होने के कारण छात्रा ने वहाँ पर कोई विरोध नही किया आरोप यह भी है कि एक-एक करके तीनों छात्रओं के साथ प्रोफेसर डॉ. आंनद कुमार पैकरा ने गलत तरीके से छू कर दुर्व्यवहार किया फिर कॉलेज की ही एक सीनियर छात्रा को अपनी आपबीती सुनाई फिर धीरे-धीरे उक्त मामले की जानकारी समाज सेवक दीपक कर को हुआ तो आज सूरजपुर कोतवाली पहुँच कर छेड़छाड़ का शिकायत दर्ज कराया। पीड़ित के शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 354 भादस एवं पास्को एक्ट की धारा 8 के तहत आज प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस जाँच में जुटी है।
क्या कहा प्रचार्य ने..?
पंडित रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय प्राचार्य एच.एन. दुबे ने कहा कि मुझे आज पता चला और मैने मेरे स्तर से डॉ आनंद कुमार पैकरा को NSS प्रभारी से हटा दिया है और जाँच समिति का गठन कर दिया है। आज छात्रा द्वारा FIR कर दिया गया है जैसे मेरे पास FIR की कॉपी आती है मैं तत्काल अग्रिम कार्यवाही हेतु उच्च शिक्षा विभाग को भेज दूँगा।