Home

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 1:27 am

December 13, 2024 1:27 am

LATEST NEWS
Lifestyle

अग्रवाल परिवार द्वारा बाटे गए गर्म कपड़े

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

सूरजपुर| सूरजपुर जिले के रामानुजनगर विकास खण्ड अंतर्गत आज ग्राम पंचायत राजापुर पंडोपारा मे पंडो आदिवासी समुदाय के लगभग 45 विधवा महिलाओं औऱ बुजुर्गो को ठंड के बढ़ते तेवर को देखते हुए प्राथमिक शाला स्थित कंबल प्रदान किया गया, इसी कर्म मे साल्हि के माध्यमिक शाला खोर खोरी पारा के अत्यंत गरीबो को तथा विधवा प्रीतियकता महिलाओं सहित बुजुर्गो को लगभग 40 लोगों को कंबल प्रदान किया गया, वहीं मदनपुर के पंडो आदिवासी बुजुर्ग व विधवा महिलाओं को 25 कंबल प्रदान किया गया, तथा पंचवटी मे पंडो पारा एवं हरिजन पारा के अत्यंत गरीबो तथा विधवाओ तथा बड़े बुजुर्गो को ठंड से बचने हेतु गर्म कंबल प्रदान किया गया इसी तरह दो दिन पूर्व मोहनपुर पंडो पारा, केशवपुर, एवं छिंदिया मे निवासरत आदिवासी पंडो समाज की महिला एवं पुरुषो को लगभग 94 कंबल का वितरण पवन बोरवेल कम्पनी सूरजपुर के संचालक भोला प्रसाद अग्रवाल एवं उनके पुत्र अजय अग्रवाल के हाथों से पंडो परिवारों व गरीबो को ठंड से बचने हेतु गर्म कंबल का वितरण किया गया, विदित हों की लगातार भोला प्रसाद अग्रवाल के द्वारा कई वर्षो से गरीबो को दान स्वरूप कंबल देकर उन्हें ठंड से बचाने की मुहिम चलाया है बल्कि गरीबो के मसीहा भी साबित हों रहे हैं, इनके द्वारा इस दो दिन मे लगभग तीन सौ से जादा विधवा बुजुर्ग एवं अत्यंत गरीबो को कंबल प्रदान किया है, इस अवसर पर अखिलेश सिंह, आशिक खान, इस्माईल खान, हीरालाल यादव सहित काफी संख्या मे विभिन्न पंचायतों के पंच सरपंच एवं शिक्षकगण सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे इस सराहनीय कार्य के लिए सभी ने अग्रवाल परिवार के लिए दिल से कामना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया हैं, वहीं अजय अग्रवाल ने कहाँ की गायत्री परिवार के तत्वधान मे तीस दिसबर को महायज्ञ का आयोजन किया गया है, आप सभी सादर आमंत्रित है, अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होंगे आग्रह किया है l

Leave a Comment