Home

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 1:45 am

December 13, 2024 1:45 am

LATEST NEWS
Lifestyle

स्वास्थ्य केंद्र के दीवार में दरार, गिर रहा प्लास्टर

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

सूरजपुर| प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवनगर का भवन जीर्णोद्धार के अभाव में जर्जर होते जा रहा है कई जगह दीवारों में दरार पड़ गई है तो कहीं छत से प्लास्टर छोड़ रही है और बारिश के दिनों पानी टपकता रहता है। तेज बारिश और आंधी के दौरान लगभग हर दिन इन जर्जर भवन में इलाज प्रभावित होने की संभावना है। अधिकारी-कर्मचारियों को एक ओर तो सरकारी दवाईयां व ल दस्तावेजों को बारिश से बचाने का जतन करना पड़ता है। वहीं खुद की सुरक्षा को लेकर भी हर पल सचेत रहना पड़ता है। इस स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर भवन की मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। वहीं पुरानी बिल्डिंग में हजारों- लाखों रुपये का दवाई रखा रहता है एवं स्वास्थय कर्मियों (मितानिनों) का मीटिंग होता है जो कभी भी भरभरा कर गिर सकती है जिससे बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

Leave a Comment