Home

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 1:41 am

December 13, 2024 1:41 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पंचों किया सम्मानित

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रामानुजनगर (धर्मचंद सिहं मराबी)। जनपद पंचायत रामानुजनगर के ग्राम पंचायत पटना के सरपंच श्रीमती विमला सिंह मराबी के द्वारा मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिन ,स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं पंचों को साड़ी ,शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती सिंह मराबी ने कहा कि मितानीन दीदियों के द्वारा से गांव के गर्भवती माताओं को प्रसव कराने के लिए अस्पताल तक ले जाने में अमूल्य सहयोग रहा है। तथा समय समय पर टीकाकरण, कुष्ठ रोग उन्नमुलन, कोरोना जैसे महमारी के साथ स्वास्थ्य जागरुकता में भी बेहतर काम किये हैं इसीतरह हमारे गांव के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा कार्य रहा है। गांव में टीबी ,शुगर,बीपी,थाईराइड, खांसी,सर्दी,जुकाम,के साथ अन्य गंभीर बिमारियों का परीक्षण शिविर के माध्यम से हमारे लोगों को लाभ दिया जा रहा है इसलिए विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेरे द्वारा मितानीन एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर रही हूँ तथा भविष्य में आप लोगों से और बेहतर कार्य करने का उम्मीद है। तथा आज साथ में मेरे पंचायत प्रतिनिधि सभी वार्ड पंचों का भी गांव के विकास के लिए कदम से कदम मिलाकर पंचायत को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।हमारा कर्तव्य हैै कि गांव के विकास के लिए जन आकांक्षाओं के अनुरुप बेहतर कार्य करें। सभी वार्ड पंचों को एक छोटा सा उपहार देकर सम्मानित करने का प्रयास कर रही हूँ इस दौरान उप सरपंच मिथिलेश्वर सिंह मराबी,पंच मदन सारथी, उमाशंकर मराबी, हिरामुनी नेताम, रीतु चक्रधारी CHO, संगीता ओरकरा RHO,हरिनंदन सिंह नेताम RHO ,पार्वती ANM , एमटी,मितानिन ,सचिव रामदुलार सिंह सहित सभी वार्ड पंचगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment