Home

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 1:15 am

December 13, 2024 1:15 am

LATEST NEWS
Lifestyle

शिक्षकों ने स्कूली छात्रों को बांटे स्वेटर

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

सूरजपुर| शिक्षकों ने स्कुली बच्चों को गर्म कपड़े देकर न केवल उनका मनोबल बढ़ाया बल्कि शिक्षा के प्रति उन्हें प्रेरित भी किया। शासकीय स्कूल के शिक्षकों के इस पहल की ग्रामीणों ने सरहाना की है। बताया गया है कि शासकीय प्राथमिक शाला रुनियाडीह में अध्यनरत 78 बच्चों को टोपी, स्वेटर, बिस्किट और टॉफी देकर प्रत्येक दिन विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया एवं यह भी ज़िक्र किया गया की बच्चे भगवान के स्वरूप होते हैं, उनको किसी प्रकार का सहायता करना भगवान की सेवा करना है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक घरभरण सिंह व शिक्षक अन्नू लाल ने विद्यालय की तरफ से पिंकू शर्मा व्याख्याता शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल रामनगर व शांति कोराम व्यखाता शासकीय हाई स्कूल पसला का धन्यवाद ज्ञापन किया विद्यालय के बच्चों को इस भीषण ठंड में स्वेटर, टोपी प्रदान किया जिस बच्चे काफी खुश हुए। पिंकु शर्मा व्याख्याता शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रामनगर, शांति कोराम व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल पसला के तरफ़ से और नेपाल साहू व्याख्याता शासकीय कन्या विद्यालय सूरजपुर ने सहयोग किया।

Leave a Comment