Home

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 10:24 pm

December 12, 2024 10:24 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

अंर्तराज्यीय पुलिस जांच चौकी नवाटोला का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

बैरियर में धान के अवैध परिवहन की जांच व आवश्यक कार्यवाही के दिये दिशा निर्देश

सूरजपुर| जिले के पंजीकृत पात्र किसान अपनी धान की फसल के प्रत्येक अन्न के दाने का मूल्य प्राप्त कर सके, इसे सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर संजय अग्रवाल बिहारपुर नवाटोला के अंर्तराज्यीय पुलिस जांच चौकी नवाटोला थाना चांदनी पहुंचे थे। जहां उन्होंने बैरियर में तैनात परिवहन, आबकारी, वन और पुलिस के जवानों को धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए सतत मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बैरियर में अवैध धान परिवहन की जांच और कार्यवाही के लिए सभी अलर्ट मोड पर रहेंगें ताकि बिचौलियों को निष्क्रिय किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने अंर्तराज्यीय वनोपज जांच नाका के रजिस्टर की चेकिंग भी की।

मार्केट दिवस पर प्रत्येक शुक्रवार तहसील कार्यालय में सभी ब्लॉक लेवल के अधिकारी आमजन की समस्या निवारण के लिए रहेंगे मौजूद

तहसील कार्यालय का निरीक्षण करते कलेक्टर

कलेक्टर ने बिहारपुर तहसील कार्यालय का निरीक्षण भी किया। जहां उन्होंने भैयाथान एसडीएम को प्रत्येक शुक्रवार को लगने वाले मार्केट दिवस पर ब्लॉक लेवल के सभी अधिकारियों की उपस्थिति में जन समस्या निवारण गतिविधि के शुरुआत करने की बात कही ताकि आमजन की समस्याओं का निदान किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित जनों से सामान्य चर्चा की और उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली और समस्याओं के आधार पर वहां उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व एनआईसी केंद्र में सर्विस और स्वास्थ्य विभाग की दिशा में होगी बढ़ोत्तरी

इसके साथ ही वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने उपस्थित डॉक्टर और स्टाफ से चर्चा की। उन्होंने मरीजों की सुविधाओं के संबंध में चर्चा की और उपस्थित डॉक्टर और नर्स स्टाफ को सेवा के स्तर को बेहतर से बेहतर करने के लिए कहा जैसे कि स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने वाला प्रत्येक मरीज यहां से निरोगी व संतुष्ट होकर यहां से जाए। गर्भवती महिलाओं को बेहतर से बेहतर सुविधा देने की बात उन्होंने की ताकि इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने 10 बिस्तर वाले एनआरसी का निरीक्षण भी किया। जहां उसके इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर करने के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित संबंधितों को दिए। इसके अलावा कलेक्टर द्वारा आंगनबाड़ी, स्कूल, जनपद कैम्प कार्यलय, रसौकि निर्माणाधीन सड़क, जल जीवन मिशन, रकसगंडा इंटेक परियोजना का निरीक्षण किया गया और आवश्कता अनुरूप संबंधितो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। इस अवसर पर सुश्री लीना कोसम, एसडीएम श्री सागर सिंह व अन्य संबंधित उपस्थित थें।

Leave a Comment