Home

Search
Close this search box.

Search

September 18, 2024 9:35 am

September 18, 2024 9:35 am

LATEST NEWS
Lifestyle

शिक्षक लक्ष्य को टुकड़ो मे विभाजित कर छात्रों को अपेक्षित दक्षता विकसित करें

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

एमसीबी/पोंडी बचरा| विकास खण्ड खड़गंवा मे दिनांक 14/06/2023 से 17/06/2023 तक जोन कर 03 शा. हा. से. स्कूल पोंडी बचरा में प्रा. शा. के प्रधान पाठको व सहायक शिक्षको का 04 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन दिनांक 17/06/2023 को विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक ओम शंकर पैकरा, प्रशिक्षण प्रभारी राजेन्द्र जायसवाल की उपस्तिथि मे मास्टर ट्रेनर होरीलाल यादव, वंश कुमार, उमा रानी सिह के द्वारा FLN प्रशिक्षण का अंतिम दिवस का समापन किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य NCF 2020, NIPUN BHARAT के तहत FLN (फाउंडेशन लिटरेशी नेमुरेसी) का प्रशिक्षण बच्चो के बुनियादी भाषीय कौशल व गणितीय कौशल के महत्वपूर्ण घटको के साथ बच्चों को सीखने के मुख्य धारा से जोड़ने की एक मिशन चलाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य सत्र 2027-28 तक कक्षा 1 से 3 तक के सभी बच्चों को पढ़‌ना लिखना आ जाना चाहिए जिसके लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रमुख उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सकता है (नवाजतन की खासियत)

● खर्चा बिल्कुल नहीं, मेहनत आधे से भी आधा। क्वालिटी ज्यादा से ज्यादा, यही है नवाजता FLN का वादा।
● सभी कक्षाओं के लिए समान रूप से प्रभावकारी।
● किसी प्रकार की TLM की जरूरत नहीं।
● अलग अलग स्तर के बच्चो को एक साथ लेकर चलने में सक्षम।
● बच्चों से मित्रवत व्यवहार, स्कूल वातावरण को ठीक रखे।
● बच्चों की सोच बड़ी करें।
● मोटिवेट करे, सकारात्मक माहौल बनाये ।
● एक घंटे से शुरुवात करे, लर्निग आउट कम्स आधारित पांइट का चयन करे।
● हिन्दी व गणित भाषा का बेहतर शुरुवात।
● 6सी की हमेशा ध्यान रखे, बच्चों के बेसिक जरूरतों को ध्यान देवें।

प्रशिक्षण के द्वितीय चरण मे 50 प्रधान पाठक, सहायक शिक्षकों की उपस्तिथि रही। जिसमें दिगम्बर लाल साहू, राजेंद्र जायसवाल, अभय साहू, विजय कुमार, कामेश्वर गिरी, श्याम बहादुर महानदिया, कमल भान सिंह, अनीता सिह, राहुल देवगन, भानुप्रताप, सुसंना तिग्गा, सरिता सिंह, आर्देश टोप्पो, उषा जायसवाल, वर्षा टेकाम, किरण, हरिश प्रधान इत्यादि अनेकों शिक्षको ने 4 दिवसीय प्रशिक्षण का लाभ उठाया व उसे अपने विद्यालय में अच्छे ढंग से शुरुवात करने हेतु अपनी तैयारी बनायी।

Leave a Comment