सूरजपुर| सूरजपुर जिले के प्रेमनगर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत नावापारा कला मे उचित मूल्य की दूकान संचालक ने हितग्राहियों क़ो विगत तीन महीने का राशन प्रदाय नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीणों मे रोष व्याप्त है।
विदित हो की नावापारा (कला) के उचित मूल्य दुकान के संचालक और अनीता स्वयं सहायता समूह द्वारा पिछले 2024 की जनवरी से हितग्राहियों क़ो खाद्य समाग्री देना उचित नहीं समझता है, जबकि हितग्राहियो का फिंगर लगवाकर पैसा जमा कराकर भी चावल नहीं देता है। जबकि हितग्राही नियमित रूप से उचित मूल्य की दुकान पहुंच रहे है सुबह से शाम बैठने के बाद उन्हें खादय समाग्री नहीं दिए जाने से उन्हें भूखे रहना पड़ रहा है जबकि शाशन की महत्त्वपूर्ण योजना मे से एक है किन्तु गरीबों क़ो दिए जाने वाला इस योजना पर खुले आम बट्टा लगाया जा रहा है किन्तु प्रसाशन और जिम्मेदार अधिकारी यों के संज्ञान मे होने के बाद इतने दिनों बाद भी कार्यवाही नहीं किया गया जिससे संचालक का मनोबल बड़ा हुआ है।