Home

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 10:21 pm

December 12, 2024 10:21 pm

लखनपुर के जामाशाह दरगाह में 8 व 9 जून को मनाया जाएगा सालाना उर्स

लखनपुर| कई वर्षों से लखनपुर क्षेत्र के ग्राम बंधा जुनाडीह स्थित हजरत बाबा जामाशाह दरगाह में उर्स का आयोजन किया जाता है।आपसी प्रेम भाईचारे तथा सौहार्द को बढ़ावा देने के नजरिये से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम बंधा जूनाडीह स्थित हज़रत बाबा जामाशाह रह0 अलै0 के मजार शरीफ में सालाना उर्स का … Read more

अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमिन कमेटी एवं RUFC द्वारा जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद पत्र

अम्बिकापुर| अंजुमन कमेटी के सदर इरफ़ान सिद्दीकी के द्वारा तकिया उर्स शरीफ में जो शासन प्रशासन के अधिकारी विलास संदीपन भोस्कर कलेक्टर सरगुजा, विजय अग्रवाल पुलिस अधीक्षक, अंकित गर्ग पुलिस महानिरीक्षक, फागेश सिंह एस डी एम, उमेश्वर सिंह बाज तहसीलदार, अमोलक सिंह ढिल्लों एडिशनल एस.पी., वीरेंद्र कुमार सिंह बेदिया पी.डब्ल्यू. डी. ऑफिस, मनीष सिंह परिहार … Read more

नवापारा कला उचित मूल्य के दूकान संचालक ने हितग्राहियों क़ो तीन महीना से नही मिला है राशन- देखें वीडियो

सूरजपुर| सूरजपुर जिले के प्रेमनगर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत नावापारा कला मे उचित मूल्य की दूकान संचालक ने हितग्राहियों क़ो विगत तीन महीने का राशन प्रदाय नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीणों मे रोष व्याप्त है।

देखें वीडियो

विदित हो की नावापारा (कला) के उचित मूल्य दुकान के संचालक और अनीता स्वयं सहायता समूह द्वारा पिछले 2024 की जनवरी से हितग्राहियों क़ो खाद्य समाग्री देना उचित नहीं समझता है, जबकि हितग्राहियो का फिंगर लगवाकर पैसा जमा कराकर भी चावल नहीं देता है। जबकि हितग्राही नियमित रूप से उचित मूल्य की दुकान पहुंच रहे है सुबह से शाम बैठने के बाद उन्हें खादय समाग्री नहीं दिए जाने से उन्हें भूखे रहना पड़ रहा है जबकि शाशन की महत्त्वपूर्ण योजना मे से एक है किन्तु गरीबों क़ो दिए जाने वाला इस योजना पर खुले आम बट्टा लगाया जा रहा है किन्तु प्रसाशन और जिम्मेदार अधिकारी यों के संज्ञान मे होने के बाद इतने दिनों बाद भी कार्यवाही नहीं किया गया जिससे संचालक का मनोबल बड़ा हुआ है।

Read more