Home

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 10:09 pm

December 12, 2024 10:09 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

निर्माण कार्य मे व्याप्त भ्रष्टाचार, अधिकारियों की मिलीभगत या बे खौफ ठेकेदार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

सूरजपुर| सूरजपुर जिले के रामानुजनगर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मदनपुर मे जल संसाधन विभाग के द्वारा बनाया जा रहा स्टाप डेम निर्माण मे व्यापक रूप से भ्रस्टाचार व खुले आम घटिया निर्माण कराने का मामला प्रकाश मे आया है। विदित हो की रामानुजनगर के ग्राम पंचयात मदनपुर स्टाप डेम का निर्माण कार्य महात्मा गांधी रास्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारांटी के तहत स्वीकृति मिला है। जिसका निर्माण एजेंसी का दायित्व जल संसाधन विभाग संभाग सूरजपुर को सौपा गया है, जिसकी प्रसासनिक स्वीकृति राशि लगभग 41..98 लाख है, जिसमे समाग्री लागत 33.33 लाख रूपये तथा कार्य श्रमिक लागत 8.65लाख सुचना बोर्ड पर अंकित किया गया है। चुकी चालिस लाख रूपये की लागत से बनाया जा रहा स्टाप डेम गुणवत्ता विहीन तरीके से निर्माण किया जा रहा है।

जिसमे मटेरियल मे स्टीमेन्ट के विपरीत खुले आम 1:6:9 के मानको के साथ सीमेंट गिट्टी रेत का मिश्रण किया जा रहा है,. ग्रामीणों का आरोप है की बेस की ढालाई मे कांकृत गिट्टी की जगह मेटल गिट्टी से करा दिया गया है, स्टीमेन्ट मे छड़ की मात्रा भी सिमित लगाया गया है। जिससे नव निर्मित स्टाप डेम के लिए एक बरसात भी टिक पाना असम्भव जैसा प्रतीत होता है।

विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदार की आपसी कमीशन खोरी के कारण ही इस तरह घटिया निर्माण व प्राकलन के विपरीत कार्य कराया जा रहा है, आखिर इस तरह 41 लाख रूपये की लागत से बनया जा रहा स्टाप डेम निर्माण मे व्यापक पैमाने का भरस्टाचार किया जा रहा है, ग्रामीणों ने खबर के माध्यम से जिला प्रसाशन का ध्यान आकर्षित कराते हुए उक्त स्टाम डेम निर्माण की जांच कराने तथा उक्त निर्माण मे संलिप्त अधिकारी कर्मचारी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की मांग जिला प्रसासन से किया है।

Leave a Comment