Home

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 10:21 pm

December 12, 2024 10:21 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

संयुक्त संवेदना योजना के तहत जिला कलेक्टर के हांथो दिवंगत शिक्षक के आश्रित को प्रदान की गई एक लाख रुपये की संवेदना सहायता

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

सूरजपुर| सूरजपुर जिले के शिक्षकों द्वारा संचालित संयुक्त संवेदना योजना के तहत संवेदना समिति ने, जिला कलेक्टर के हाथों प्रतापपुर के दिवंगत शिक्षक नवीन एक्का के आश्रित को एक लाख का चेक संवेदना सहायता के रूप में प्रदान किया। कलेक्टर रोहित व्यास ने शिक्षक हित मे संचालित इस योजना की सराहना करते हुवे कहा की सूरजपुर जिले के शिक्षको द्वारा किया जा रहा यह प्रयास प्रशंसनीय है।
समिति के सदस्यों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल से मुलाकात कर दिवंगत शिक्षक के आश्रित को शीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किये जाने के आग्रह पर उन्होंने कहा कि विभागीय प्रक्रिया पूर्ण होते ही तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान कर दी जाएगी साथ ही डी. ई.ओ.सूरजपुर ने शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुवे संवेदना योजना में अपनी आर्थिक सहभागिता भी की।
उक्ताशय की जानकारी देते हुवे समिति के सचिव राधे साहू ने बताया कि छ. ग.प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व समिति के संचालक सचिन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में संचालित संयुक्त संवेदना योजना के तहत अब तक जिले के कुल 14 दिवंगत सदस्य शिक्षकों के आश्रितों को चौदह लाख रुपये की संवेदना राशि प्रदान की जा चुकी है।जिला कलेक्टर के समक्ष संवेदना राशि प्रदाय करने में सचिन त्रिपाठी, राकेश शुक्ला, प्रतिमा सिंह, गिरवर यादव, राजकुमार सिंह, सुरेन्द्र दुबे, राधेश्याम साहू, भुवनेश्वर सिंह, भास्कर सिंह, मनोज कुशवाहा, देवचरण कुशवाहा, जयराम प्रसाद, सुदर्शन दास, दिपन राजवाड़े, विक्रम उस्मानिया, धनीराम, भरोषा कुजूर, गुदवर सिंह, रामज्ञान सिंह, शिवबरन सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment