अम्बिकापुर| प्रतिवर्ष की भाँती इस वर्ष भी सदभावना तकिया मजार शरीफ मे उर्स का आयोजन किया गया है, विदित हो की सदभावना तकिया मजार शरीफ मे हजरत बाबा मुराद शाह व हजरत मोहम्मद शाह वली रहमत उल्लाहअलैह का इस साल का सलाना उर्स 20, 21 व 22 मई को आयोजित है।
यह जानकारी अंजुमन कमेटी जामा मस्जिद के सदर व तकिया उर्स शरीफ के संयोजक ज़नाब इरफ़ान सिद्दीकी ने बताया की हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक के रूप मे सरगुजा संभाग का सबसे बड़ा सार्वजनिक उत्सव के रूप मे उर्स का आयोजन भव्य रूप मे किया जा रहा है, जो कई वर्षो से निरंतर जारी है, इस कार्यकर्म मे सभी धर्मों एवं समुदाय के अथक प्रयास एवं सहयोग से होता आ रहा है, तथा सभी लोगों के सहयोग से सम्पन्न होता है, इस सदभावना उर्स मे सभी लोगो का सहयोग ही भाई चारे व एकता का संदेश देता है, यहां उर्स शरीफ मे हजारों को संख्या मे जायरिंन, श्रद्धालु संभाग समस्त जिले के आलावा अन्य जिले और राज्यों से भी बड़ी संख्या मे महिला पुरुष शामिल होकर अपनी मन्नते मांगते है, और पूरा होने पर उतारा भी जाता है।
इरफ़ान सिद्दीकी ने यह भी महत्त्वपूर्ण बात बातें बताई की 20 मई 2024 को जामा मस्जिद अंबिकापुर से शाम पांच बजे चादर शंदल का जुलुस निकाला जाएगा, जो जुलुस तकिया शरीफ पहुंचकर संदल चादर की रस्म पूरी की जायेगी, वहीं 21 एवं 22 मई को जाने मानें कववालो के बीच शानदर मुकाबला का होगा, अंजुमन कमेटी ने समस्त लोगों से अपील करते हुए इस महाकुम्भ उर्स शरीफ मे शामिल होने का आग्रह किया है, सिद्दीकी ने कहाँ की यहां पर पानी की पर्याप्त व्यवस्था के साथ बैठने की भी उत्तम व्यवस्था कमेटी के तत्वधान मे किया गया l