सूरजपुर| रामानुजनगर थाना क्षेत्र से होली की रात में एक दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आ रही है जहां एक 60 वर्षीय व्यक्ति जलाल सिंह ने अपने ही पड़ोसी युवक मोतीलाल उम्र लगभग 45 वर्ष को धारदार हथियार टांगे से गले में वार कर हत्या कर दी है घटना के बाद से आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है। लोगों के मुताबिक ये दोनों होली के दिन शराब के नशे थे, रात्रि लगभग 10:00 बजे अचानक इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, इसके बाद आरोपी ने टांगे से वार कर अपने ही पड़ोसी युवक मोतीलाल की हत्या कर दी।
घटना की जानकारी सुबह जैसे ही गांव वालों को लगी तुरंत रामानुज नगर पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचे जांच में जुट गई है।