अम्बिकापुर|(होस) संगठन में यूं तो हमेशा प्रदेश के सभी बड़े नेता इस बदलाव को नकारते रहे, मगर अचानक आया आदेश अब कई चर्चाओं को जन्म दे रहा है। अरूण साव पार्टी के ओबीसी चेरहे के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा संभाल रहे थे। संयोग है कि होलिका दहन के दिन उन्हें पद से हटा दिया गया।
सीएम विष्णु देव साय ने दी बधाई
सीतापुर के लोकप्रिय युवा विधायक रामकुमार टोप्पो को छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में नई ऊर्जा और उत्साह के साथ हम सभी पार्टी कार्यकर्ता पूरे समर्पण भाव से कार्य करेंगे। और 11 के 11 लोकसभा सीट जीतेंगे।
सरगुजिहा चेहरा
टोप्पो को जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर माना जा रहा है कि कांग्रेस के हावी होते छत्तीसगढ़ियावाद का जवाब भाजपा लेकर आई है। विधायक रामकुमार टोप्पो को लंबे वक्त से प्रदेश में उन्हें बड़ा जिम्मा दिए जाने की चर्चा थी ही। तीन दिन पहले अचानक, अब तक प्रदेश अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ अरुण साव को दिल्ली से बुलावा आया था, तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि कुछ बड़ा होने वाला है। अब टोप्पो की अगुवाई में ही भाजपा 2024 का छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव लड़ेगी ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।
विधायक रामकुमार टोप्पो का परिचय
भाजपा से अंबिकापुर जिले की सीतापुर विधानसभा के पूर्व फौजी रामकुमार टोप्पो विधायक है। 32 वर्षीय रामकुमार टोप्पो ने 15 सितंबर 2023 को भाजपा की सदस्यता ली है। उन्हें वर्ष 2012 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सेवा में वीरता का पदक भी दिया जा चुका है। इसके अलावा उन्हें केमेडेशन डिस्क मैडल केमेडेशन सर्टिफिकेट व मैडल जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा प्रदान किया गया था। देश के कई राज्यों में वे तैनात रहे और अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात रहने के दौरान उन्होंने कई प्रशिक्षणों को पूरा कर गोल्ड मैडल पाया है। बचपन से ही ग्राम कोटछाल में अपने जीजा के घर रहकर ग्राम राजापुर में पढ़ाई की है। छुट्टी में भी वे सीतापुर क्षेत्र के स्कूलों में आकर कैरियर काउंसलिंग देते थे।