Home

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 10:32 pm

December 12, 2024 10:32 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

नवापारा कला शासकीय उचित मूल्य दुकान में मनमानी, हितग्राहियों को दो माह से नही मिला राशन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

सूरजपुर|सूरजपुर जिले के प्रेमनगर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत नावापारा कला में शासकीय उचित मूल्य की दूकान में हितग्राहियों को विगत दो महीने का खाद्यानन नहीं दिए जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। विदित हो की ग्राम पंचायत नावापारा कला के संचालक द्वारा हितग्राहियों चावल चना शक़्कर नहीं आने का हवाला देते हुए लोगों को प्रतिदिन गुमराह कर रहा है, चुकी बड़ी मात्रा में ग्रामीणों द्वारा उचित मूल्य दुकान पहुंचकर खाद्य प्रदार्थ की मांग कर रहे किन्तु संचालक द्वारा दो महीने से लोगों को आजकल में टाल दे रहा है, जिससे लोगों को चावल नहीं मिल पा रहा है, उल्लेखनीय है शासन की महत्वपूर्ण योजना पर संचालक द्वारा बट्टा लगाया जा रहा किन्तु प्रसासनिक अधिकारी मौन है। जबकि ग्रामीणों ने आरोप लगा बताया की संचालक व सेल्समेंन द्वारा कार्ड जमा कराता है और थम्स भी लगवा लेता है की चावल और अन्य कोई समाग्री नहीं देता, बोलता है आने के उपरांत ही चावल मिल पायेगा इस तरह उचित मूल्य की दूकान का संचालन किया जा रहा इसका सुध लेने वाले अधिकारी कौन है कहाँ है यह समझ से परे है जबकि ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में शिकायत किया गया है किन्तु महीने के आख़री दिनों में भी लोगों को चावल नहीं मिलना या देना क्या उचित है, इस तरह भाजपा सरकार के कार्य काल को ठेंगा दिखया जा रहा और अधिकारी मौन है, कब जांच होंगी और कबतक लोगों को उनका खाद्य समाग्री मिल पायेगा, चावल नहीं देने पर संचालक और ग्रामीणों के बीच कई बार विवाद की स्तिथि निर्मित हो चूका है, वही ग्रामीण तिलासो बाई, सोनकलिया, राजकुमार, सोनमत बाई, बसंत, फूलकुवर, रजनी, दिनेश, सुशीला, सहित लगभग आठ सौ से ज्यादा हितग्राहियों को विगत दो महीने से चावल नहीं दिया गया है, ग्रामीणों ने जिला प्रसासन से जांच व कार्यवाही की मांग किया है।

Leave a Comment