Home

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 10:09 pm

December 12, 2024 10:09 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

मोहनपुर के नागझरिहा में हुआ भव्य श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

सूरजपुर| सूरजपुर जिले के रामानुजनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर मे देवस्थल नागझरिया मे विशाल व भव्य श्री शिव महापुराण कथा एवं रद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया गया है। यहां पर कथा वाचन  देवेश तिवारी महराज के द्वारा विधि विधान से कराया जा रहा है। विदित हो की 6 मार्च से 13 मार्च तक आयोजित कथा मे कुल नौ दिवसीय कार्यकर्म के तहत मानव को विभिन्न प्रकार के जानकारियों से अवगत कराते हुए यज्ञ और कथा पाठ पूजा अर्चना किया जा रहा जहाँ पर हजारों की संख्या मे श्रद्धांलु पहुंचकर कथा का अवलोकन कर आत्मसात भी कर रहे उल्लेखनीय है की प्रथम दिवस इंकावन कलश भरकर माताओ ने बाजे गाजे के साथ नाग झरिया मे शिवलिंग पर जलाअभिषेक किया था, दूसरे दिवस कथा प्रारम्भ किया गया था, तीसरे दिवस शिव जी का शिवलिंग अस्तिम्यम प्रातः किया, चौथे दिवस पार्वती जी का जन्म उत्सव मनाया गया, पांचवे दिन रूद्र अवतार हनुमान कथा का पाठ किया गया, छठवे दिन शिव पार्वती विवाह उत्सव मनाया गयावही झाकी के द्वारा भक्त जनों को भंडारा की व्यवस्था उत्तम किया गया है, वही सातवें दिन महराज अर्द्धनाश्वर  रूप कथा का भव्य आयोजन किया गया, ऐसे पवित्र समय मे समिति एवं सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा जगह जगह भोज भंडारे की उत्तम व्यवस्था किया गया है जहाँ प्रसाद बतौर नियमित वितरण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम  मे प्रमुख रूप से सरपंच सुमित्रा सिंह, बाबूलाल, सिंह, नारायण विश्वकर्मा, विजय पटेल शिव नारायण सिंह लललू सिंह नवल सिंह मोहन सिंह, मान सिंह करण सिंह, प्रमोद सिंह, आलम राम, विलास वीर, अमर नारायण सिंह, अमोल, साईं संजय, पुष्पेंद्र, विमलेश भारत सिंह तथा समस्त शिव भक्तओ के द्वारा निरंतर सहयोग कर रहे जिससे कार्यकर्म का संचालन बहुत ही आनंदित हो रहा है, काफी संख्या मे श्रद्धांलु कथा पूजा पाठ के साथ यज्ञ हवन मे शामिल हो रहे हैं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस  तैनात नहीं किया गया, जबकि भीड़ प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

Leave a Comment