Home

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 10:03 pm

December 12, 2024 10:03 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

हर्षो उल्लास के साथ संत रविदास जयंती मनाया गया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

सूरजपुर| प्रेमनगर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा कला में धूमधाम से महान समाज सुधारक परम पूज्य संत शिरोमणि रविदास जी का 647 वां जन्म जयंती का कार्यक्रम मनाया गया
जिसमें समस्त सामाजिक कार्यकर्ता कार्यक्रम को सुचारु रूप से पूर्ण किया इसी दौरान रविदास समाज जन कल्याण प्रेमनगर के ब्लॉक अध्यक्ष रोहित कनौजे ने कहा कि संत रविदास जी के एक और अनमोल विचार है। “सबको समान न्याय मिलना चाहिए” इस विचार से उन्होंने समाज में भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाया था। उन्होंने समाज को समानता के मार्ग पर लाने के लिए लगातार प्रयास किए थे। इसलिए, संत रविदास जी एक महान संत थे जिन्होंने समाज के लिए अनेक महत्वपूर्ण संदेश दिए थे, जिनके मार्गदर्शन में हम सभी को चल करके अपने आने वाली पीढ़ी को शिक्षा की और अग्रेषित करें जिससे हमारे समस्त समाज को बेहतर भविष्य मिल सके कार्यक्रम में उपस्थित। रविदास समाज जन कल्याण प्रेमनगर ब्लॉक अध्यक्ष रोहित कनौजे, देवकुमार (पंच), नंदकुमार पूर्व पंच, राजकुमार सोनवानी, भूखसाय बघेल, जयकुमार सोनवानी, मनोज रवि, टेकराम रवि, कमलेश, धीरीज सोनवानी, मंगल साय, शिवकुमार, सुलन राम, सुखनंदन, राज लाल, जियन, भैया लाल, अनुक दास, संजय कुमार, प्रविन कुर्रे, भोलू, आदित्य, राहुल सोनवानी, आलोक, रामचंद्र, विनोद, संतोष, बियन, सुख देव कुमार साय, होल साय एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता सामिल रहे और बड़े हर्षो उल्लास से जयंती मनाया गया।

Leave a Comment