भैयाथान (विकाश कुमार गुप्ता)| मामला सूरजपुर जिला के ब्लाक भैयाथान ग्राम पंचायत दर्रीपारा का है जहा कूड़ादान बनाने में भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नही छोड़ रहें हैं।
आपको बता दे कि भैयाथान ब्लॉक के ग्राम पंचायत दर्रीपारा में पंचायत द्वारा कूड़ादान का निर्माण किया जा रहा है जिसमे लगभग 500 इट और 4 बोरी सीमेंट बचाने के चक्कर मे प्रयोगशाला भवन के दीवाल से सटाकर कूड़ादान बनाया जा रहा हैं जरा सोचिए इस छोटे से कार्य मे भी सरपंच ने भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नही छोड़ी तो इस पंचायत में जो भी कार्य हुए होंगे उसमे तो भारी भ्रसष्टाचार होने की आसंका जताना कोई गलत नही होगा। दर्रीपारा के सरपंच ने एक बार भी इस पंचायत या इस प्रयोगशाला भवन का प्रवाह नही किया होगा कि अगर इस कूड़ा दान में पानी जमा होगा तो इस भवन का क्या होगा । साथ ही इस भवन को नल जल योजना का गोदाम भी बना दिया गया है सरकार मोटी रकम देकर जनता औऱ विद्यार्थियों के हित में बडी बडी फैसले लेते हैं निर्माण कराते हैं पर साशन प्रसाशन सरपंच सचिव उनको लाभ देना तो दूर उनका सरंक्षण तक नही करते है। यह भवन काफी दिनों से नल जल योजना के ठेकेदार द्वारा गोदाम बना कर रखा गया जिससे प्रयोगशाला बहन की स्थिति बत्तर हो चुकी है।