Home

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 7:54 pm

December 12, 2024 7:54 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

उद्देश्य विहीन, दिशा विहीन, बिना रोड मैप का बजट- जफ़र हैदर

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
  • बजट में साय सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ छल किया
  • किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिये बजट में कुछ भी नहीं

रायपुर| प्रदेश कांग्रेस सदस्य जफर हैदर ने कहा कि आज वित्त मंत्री द्वारा प्रदेश की साय सरकार का विधानसभा चुनाव के बाद पहला बजट पेश किया गया, इस बजट से प्रदेश की आम जनता, किसान, गरीब, मजदूर, महिला और युवा वर्ग एक उम्मीद और एक आस लेकर बैठा था कि इस बजट में उनके लिए कुछ खास होगा, परंतु हर वर्ग पूरी तरह से हताश और निराश है क्योंकि वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा पेश किए गए इस बजट का पिटारा पूरी तरह खाली किसी के हाथ कुछ भी नहीं लगा। बजट सिर्फ आय और व्यय का ब्यौरा नहीं होता, बल्कि यह वर्तमान सरकार का एक“ पॉलिसी डॉक्युमेंट“ होता है, सरकार आने वाले दिनों में प्रदेश की आम जनता के जेब में किस प्रकार पैसा डालने का काम करेगी और उनके हितों के लिए किस प्रकार के निर्णय लेगी एवं योजनाएं बनाएगी इसका स्पष्ट आईना होती है। परंतु साय की सरकार द्वारा पेश किया गया यह बजट पूरी तरह दिशा विहीन, उद्देश्य विहीन, और बिना रोड मैप का बजट है, जिस प्रदेश की आम जनता को कोई फायदा नहीं पहुंचने वाला है

जब की वित्त मंत्री ओपी चौधरी से प्रदेश के शिक्षित युवाओं को बहुत ज्यादा उम्मीदें थी पर उनकी उम्मीदों पर भी पानी फिरता दिखाई दिया इस बजट से।

Leave a Comment