Home

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 8:14 pm

December 12, 2024 8:14 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

विभाग की बड़ी लापरवाही, मृतक का लगा दी ड्यूटी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

भैयाथान| ग्राम वार आयुष्मान कार्ड महा अभियान में विभाग द्वारा ए.एन.एम., भी.एल.ई., सचिव, रोजगार सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन जैसे वर्करो की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमे सरकार के आदेशों का पालन करते हुए या फिर दबाव को देखते हुए हड़बड़ी में बड़ी गड़बड़ी करते नजर आई। आपको बता दे कि ग्राम पंचायत दर्रीपारा में आयुष्मान कार्ड महाअभियान में मितानिनों की भी ड्यूटी लगाई गई है पर ड्यूटी लगाने में बड़ी ही लापरवाही बरती गई, विभाग ने मृत मितानिन तारा देवांगन की भी ड्यूटी लगा दिया गया। अब सवाल द्वारा अपनी ड्यूटी करने के नाम पर कोरम पूरा करना ही है। ऐसे कर्मचारियों के कारण ही साशन की कार्य मे कमजोरी देखी जाती है। अगर सरकार आपको मोटी तनख्वाह देती है तो मोटी ड्यूटी भी करनी चाहिए। यह खबर बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया में वायरल को रही है। आखिर क्या जवाब आता है विभाग की ये सोच का..?

Khajjad Husain
Author: Khajjad Husain

Leave a Comment