सूरजपुर|लोक निर्माण विभाग द्वारा ने राहगीरों के लिए रोड़ पर बड़ी-बड़ी किलोमीटर का गेट लगाया जाता है, ताकि कोई रास्ता न भटके और् आने वाला जगह कि दूरी कितना है।
लेकिन सूरजपुर के वन विभाग कार्यालय सूरजपुर के पास लगा गेट में लगा चादरा टूट कर् हवा में लटक रहा है जो राह गिरों को दुर्घटना को न्योता दे रहा है। आपको बता दें कि कलेक्टर कार्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर यह गेट स्तिथ है और प्रति दिन इस रास्ते पर अधिकारी कर्मचारी का आना-जाना लगा रहता है लेकिन अभी तक किसी का भी ध्यान इस पर नही गया है। शहर में का तो यह हाल तो गांव का क्या हाल होगा सोचने वाला विषय है, राज्य में सरकार भी बदल गया लेकिन अधिकारी-कर्मचारी का रवैया नहीं बदला लगता है विभाग किसी बडे दुर्घटना का इंतजार कर रहें हैं।