Home

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 1:30 am

December 13, 2024 1:30 am

LATEST NEWS
Lifestyle

परशुराम धाम में ’श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा रामोत्सव’ के अवसर पर हुआ भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

सूरजपुर| सूरजपुर के परशुराम धाम में आज ’’श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा रामोत्सव’’ के अवसर पर भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें रामलला मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण, मानस गान व आरती जैसे विविध आयोजन शहर वासियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। ’’जग-जग जोत जली है.. राम आरती होने लगी है’’ गीत से मानस मंडली ने बहुत ही सुंदर समां बांधा। शहर वासियों ने लाइव प्रसारण के माध्यम से ’’रामलला मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा’’ देखा। परिसर में बस राममय माहौल था। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने के पश्चात कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने राम भगवान के तैलय चित्र पर पूजा अर्चना कर परशुराम भगवान से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में उपस्थित लोगों ने क्रमवार भगवान के चरणों में पुष्प अर्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
    इसके अलावा भी शहर में श्री राम शोभायात्रा निकाली कर भ्रमण किया गया एवं कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें मुख्य रूप से हनुमान मंदिर पर्री जिला सूरजपुर, मां बागेश्वरी धाम कुदरगढ देवी मंदिर ओढ़गी, दुर्गा बाड़ी मन्दिर प्रेमनगर, राम जानकी मंदिर भैयाथान, शिव मंदिर रामानुजनगर इत्यादि सम्मिलित थे। इसके अलावा भी प्रत्येक विकासखंड स्तर पर मंदिरों में दीप प्रज्जवलन और दीपदान जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Leave a Comment