अंबिकापुर| धान उठाव एवं कस्टम मीलिंग के महत्वपूर्ण मुद्दों पर 18 जनवरी को अपरान्ह 3ः30 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सरगुजा सम्भागायुक्त श्री जी आर चुरेन्द्र सम्भाग के सर्व कलेक्टरों की बैठक लेकर समीक्षा करेंगे।
बैठक में एजेंडा अनुसार खरीदी केन्द्रो में शेष दिनों में धान आवक की स्थिति, खरीदी केन्द्रो से धान का उठाव, अवैध धान आवक पर निगरानी जिसमें सीमावर्ती राज्यों एवं कोचियों- विचौलियों के माध्यम से, खरीदी केंद्रों का साप्ताहिक भौतिक सत्यापन-धान एवं बारदाना स्टॉक, धान विक्रय करने वाले किसानों द्वारा रकबा समर्पण की स्थिति, बारदाना की उपलब्धता की स्थिति, नागरिक आपूर्ति निगम एवं भारतीय खाद्य निगम में कस्टम मिलिंग चावल जमा की प्रगति, जिले में कृषि उपज मंडी समितियों की व्यवस्था को बेहतर बनाने के संबंध में चर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों सहित निर्धारित तिथि एवं समय पर एनआईसी कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित होने कहा है।