Home

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 3:11 am

December 13, 2024 3:11 am

LATEST NEWS
Lifestyle

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का संभागीय सम्मान समारोह हुआ संपन्न

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
* कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे क्षेत्रीय विधायक भईयालाल राजवाड़े
* सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों से कार्यक्रम में शामिल हुए पत्रकार साथी

सूरजपुर| भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ इकाई कोरिया के तत्वावधान में संभागीय पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम पटना मे किया गया। जिसमें सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों से कार्यक्रम में पधारे पत्रकारों का सम्मान किया गया, साथ ही कोरिया, सूरजपुर एवं एमसीबी जिले के पत्रकार प्रमुख रूप से कार्यक्रम मे शामिल हुए एवं सभी पत्रकारों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।

देश भर के पत्रकारों और पत्रकार संगठनों के साझा मंच के रूप में कार्यरत भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सदैव पत्रकार हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है और किसी भी तरह पत्रकारों का उत्पीड़न सहन नहीं किया जायेगा। संघ मे सभी पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा, पत्रकारों की एकजुटता ही संघ का एकमात्र लक्ष्य है उपरोक्त उद्बोधन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष महेश प्रसाद ने सभी को संबोधित करते हुए कहा।कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ (छ.ग) इकाई कोरिया जिलाध्यक्ष अजीम अंसारी ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे क्षेत्रीय विधायक भईयालाल राजवाड़े एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, भाजपा जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. राकेश शर्मा, रविशंकर शर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर गुप्ता, अजय साहू, डॉ. महेश मिश्रा, सरपंच श्रीमती गायत्री सिंह, कपिल जायसवाल, सूरजपुर जिलाध्यक्ष राकेश जायसवाल, राकेश पाठक, मिथलेश ठाकुर, मो. इमरान, मोहन प्रताप सिंह, लोकेश गोशवामी, मो. सुलतान, प्रियांशु यादव, सोनू चौधरी, सैलन्द्र दिवेदी, रामकिशन आयाम, वीरेंद्र पटेल, द्विवेदी, चंद्रकांत साहू, सत्यप्रकाश जायसवाल व अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Leave a Comment