सूरजपुर| छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जफर हैदर ने राज्य सरकार द्वारा राजीव युवा मितान क्लबो के बंद करने के आदेश पर सवाल खड़ा करते हुए इसे गलत ठहराया है, जफर हैदर ने बताया कि सूरजपुर जिले में ग्रामीण अंचल में 481 राजीव युवा मितान क्लब और नगरीय निकाय में 16 राजीव युवा मितान क्लब है तो जिले में टोटल 497 राजीव युवा मितान क्लब संचालित हो रहे थे, जिसमें कांग्रेस सरकार के द्वारा सभी युवा मितान क्लब को एक-एक लाख प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता था जिसमें 50 परसेंट खेलकूद गतिविधि 30% सामाजिक, धार्मिक गतिविधि, 20% सांस्कृतिक गतिविधि के लिए होता था, ग्रामीण अंचल के आर्थिक समस्या को देखते हुए उन्हें अगल-बगल किसी प्रोग्राम को करने जाने खेल कूद करने जाने सामाजिक गतिविधि जैसे धार्मिक कार्य, गणेश पंडाल बैठाना, धार्मिक गतिविधिया करना, गरीबों को त्यौहार में सामग्री प्रदान करना संस्कृति गतिविधि के लिए ड्रेस वितरण करना खेलकूद सामग्री वितरण करना यह सब सहयोग क्लब के द्वारा किया जाता था जिसे आज भाजपा की प्रदेश सरकार द्वारा बंद कर दिया गया जो गलत है।
राज्य की भाजपा सरकार नफरत में अंधी होकर कांग्रेस से नफरत करते करते गरीब जनता,युवाओ के लाभकारी योजनाओं को बंद कर रही है जो जनता में आक्रोश पैदा कर रहा है, भाजपा की सरकार को इसका खामियाजा आगामी चुनावों में भगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार जनहितैषी, गरीब हितैषी, किशान और युवा हितैषी सरकार थी जो लगातार सभी वर्गों को ध्यान में रखकर अपनी योजनाएं बनाती थी ,जो भाजपा की सरकार सत्ता में आने के बाद बंद कर रही है जो उचित नही है ।