Home

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 11:57 pm

December 12, 2024 11:57 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

छत्तीसगढ़ की किसानों को 2014-15 व2015-16 का बोनस देकर फिर से ठगा गया :-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कब देगी 2016-17 व 2017-18 का बोनस :– प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकाश कुमार गुप्ता

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

विकाश कुमार गुप्ता (ब्रेकिंग न्यूज़ )

सूरजपुर :/- छत्तीसगढ़ की किसानों को बोनस के नाम पर फिर से ठगा गया :- प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकाश कुमार गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को पुनः भाजपा ने ठगने और बैकुफ बनाने का काम किया है । दरसल छत्तीसगढ़ की भाजपा ने अपने घोषणा पत्र मे कहा था कि हमारी सरकार बनती है तो 25 दिसम्बर को राष्ट्रीय सुशाशन दिवस पर 2016-17 व 2017-18 खरीब सीजन की बकाया धान खरीदी बोनस का प्रत्येक किसानों का उचित हिस्सा ₹300 प्रति क्विंटल का भुगतान किया जाएगा ।

पर भाजपा की सरकार बनने के बाद 25 दिसम्बर को राष्ट्रीय सुशाशन दिवस पर राष्ट्रीय ठग दिवस में बदलने का कार्य किया है मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने साय साय करने के चक्कर मे 2014-15 व 2015-16 का प्रत्येक किसानों का उचित हिस्सा ₹300 प्रति क्विंटल का भुगतान किया हैं । पर ये झूठी सरकार हर बार जनता को बैकुफ बनाने का काम किया है और जनता हर बार उनकी प्रलोभनों में फस जाती है और भाजपा की कूटनीति से जनता को हर बार नीरस होना पड़ता है ।

कब देगी 2016-17 व 2017-18 का बोनस

छत्तीसगढ़ की किसान भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री साय जी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया जो 2014-15 व 2015-16 का प्रत्येक किसानों का उचित हिस्सा ₹300 प्रति क्विंटल का भुगतान किया हैं ।


पर जनता ये भी जानना चाहती है कि 2016-17 व 2017-18 का बोनस कब देगी क्योंकि जो किसान 2016-17 व 2017-18 में धान विक्रय किये हुए हैं वो आज भी ठगा महसूस कर रहे हैं । छत्तीसगढ़ की जनता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी आग्रह किये हैं तत्काल घोषणा पत्र के मुताबिक 2016-17 व 2017-18 का बोनस ₹300 % क्विंटल के दर से बोनस की राशि भुगतान करे । साथ ही श्री गुप्ता जी ने कहा कि अगर सरकार बोनस भुगतान नही करती हैं तो सरकार के ठगने का घोर विरोध तत्काल किया जाएगा ।

Leave a Comment