Home

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 2:22 am

December 13, 2024 2:22 am

LATEST NEWS
Lifestyle

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु अक्षत कलश शोभायात्रा के साथ पहुंचा रामानुजनगर

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रामानुजनगर (धर्म चंद सिंह मराबी)| संघ परिवार एवं भगवान श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के तत्वाधान में सदियों पुरानी भगवान श्रीरामलला के वास्तविक जन्मभूमि अयोध्या में पुनर्प्राणप्रतिष्ठा एवं बालविग्रह स्थापना जो कि 22 जनवरी 2024 को सुनिश्चित हुआ है,जिसमें समस्त सनातनी परिवारों की सहभागिता एवं सभी हिन्दू घर तक अयोध्या से पूजित हल्दी-अक्षत(चावल) पहुंचाने के निर्णय के परिप्रेक्ष्य में कार्यक्रम का सुनियोजित परिपालन कराते हुए पूजित अक्षत-कलश पवित्र अयोध्या धाम से संघ के समस्त प्रांत मुख्यालयों तक पहुंचाया गया है। तदुपरांत राजधानी रायपुर से विधिवत पूजन अर्चन कर जिला मुख्यालय सूरजपुर तक अक्षत-कलश लाया गया अब वही पवित्र अक्षत कलश सूरजपुर के भगवान श्रीराम मंदिर से खण्ड मुख्यालय रामानुजनगर (श्रीनगर) पूरे गाजे बाजे, डीजे एवं संकीर्तन के साथ भक्तिमय वातावरण में ग्राम सीमा एवं जगह-जगह पर स्वागत पूजन करते हुए, ग्राम नगर भ्रमण उपरांत भगवान श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में प्रस्थापित कर दिया गया है। प्रान्त के निर्देश उपरांत उसे हर मंडल व फिर “प्रत्येक ग्राम के श्रीराममंदिर निर्माण एवं आमंत्रण समिति” को सौंप दिया जावेगा, उसके बाद दिनाँक एक 01 जनवरी से 15 जनवरी सन 2024 तक हर श्रीराम भक्त सनातनी घरों तक आमंत्रण पहुंचाने का व्यापक जनसंपर्क महाअभियान अखिल भारतीय स्तर पर प्रारम्भ हो जावेगा, जिसमें हर घर तक श्रीराम भक्त स्वयंसेवक/कार्यकर्त्ता बन्धु इस पवित्र कार्य को साकार करने का कार्य करेंगे। यह हिन्दू समष्टि चेतना जागरण व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के युग का शंखनाद भी है, जिसमें हर हिन्दू की भागीदारी प्रार्थनीय है।

Leave a Comment