Home

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 9:07 pm

December 12, 2024 9:07 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

मितानिन दिवस पर सरपंच ने साड़ी-सॉल देकर किया सम्मानित

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रामानुजनगर (धर्म चंद सिंह मराबी)| रामानुजनगर विकास खंण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत-परशुरामपुर मे मितानिन दिवस सरपंच लालकेश्वर सिंह सरुता के आतिथ्य में मनाया गया। इस अवसर पर सरपंच श्री सरूता के द्वारा मितानीन दीदियों व पंचों को साड़ी शाल देकर सम्मानित किया गया। सरपंच श्री सरुता ने उद्बोधन में कहा कि मितानीन दीदियों का गर्भवती मताओं का जचकी कराने से लेकर बच्चों का टीकाकरण , परिवार नियोजन कार्यक्रम के साथ स्वास्थ्य जागरुकता के क्षेत्र में विशेष योगदान रहा है। मितानीन दीदियों का आज हम एक छोटा सा उपहार देकर सम्मान करने का प्रयास कर रहें हैं , जिससे मितानीन दीदियों का उत्साह बढ़े और पहले से भी बेहतर काम कर सके।पहले हमारे गांव में अधिकांश गर्भवती माताओं का प्रसव घर में ही होता था जिससे जच्चा बच्चा दोनों को खतरा होता था ,और जान गवानी पड़ती थी , गांव की महिलाएं अस्पताल में प्रसव कराने में संकुचित होती थी। मैं अपने गांव पहल किया मेरे गांव की गर्भवती मताओं का अस्पताल में प्रसव कराने पर उन्हें साड़ी देकर सम्मानित करने का प्रयास कर रहा हूं। ताकि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य रहे। हम सब स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित सभी योजनाओं का जन जन को लाभ पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयारत हैं। इसके साथ हमारे सभी पंचों का भी गांव के विकास के क्षेत्र अहम भागीदारी रही है इसलिए सभी पंचों का भी इस अवसर पर साड़ी शाल देकर सम्मानित करने का प्रयास कर रहा हूं। इस दौरान उप सरपंच प्रतिनिधि नितिश कुमार, कवल साय, गिरधारी, आनंद पंडों, कान्ति प्रसाद, सभी वार्ड पंचगण , सचिव श्री धन साय, एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।

Leave a Comment