Home

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 9:29 pm

December 12, 2024 9:29 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

गुमनामी का दंश झेलता रामेश्वरनगर जलाशय, बन सकता है अच्छा पर्यटन स्थल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

सूरजपुर| सूरजपुर जिला के विकास खण्ड प्रेमनगर के ग्राम पंचायत रामेश्वरनगर में पर्यटन की असीम संभावना है, लेकिन तलाश की जरूरत है। प्रशासन और पर्यटन विभाग सयुंक्त रूप से इन संभावनाओं को तलाश ले तो निश्चित ही यहाँ पर्यटकों की आमद बढ़ जाएगी और जिले का सौंदर्य बढेगा। अभी पिंकनिक का दौर सुरु होने वाला है।

सूरजपुर जिला के विकास खण्ड प्रेमनगर के ग्राम पंचायत रामेश्वरनगर में पर्यटक स्थल जलाशय के आस-पास के क्षेत्रों को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने की योजना बनाई जाए। योजना के अनुसार इन जगहों का सौंदर्यीकरण इसके तहत मनोरंजन पार्क, इंफोटेनमेंट जोन, नौका विहार और कैंपिंग जैसी सुविधाएं विकसित की जाएं तो पिकनिक के लिए पर्यटक की भीड़ बढ़ने लगेगी। यहाँ आस-पास से पिकनिक के लिए पर्यावरण प्रेमी धीमे-धीमे पहुँचते हैं लेकिन संरक्षण और व्यवस्था के अभाव से लोगों आना बिल्कुल ना के बराबर हो गया है। यदि रामेशरनगर के जलाशय का विस्तार किया जाए तो जिला सूरजपुर, कोरिया, सरगुजा, कोरबा के अलावा बिलासपुर इत्यादि के दूर इलाकों से यहाँ हर दिन पर्यटक पहुंचते रहेंगे। जिससे ग्रामीण लोगों को रोजगार भी मिलेगी।

रामेश्वरनगर जलाशय

पंकज कमल डीएफओ सूरजपुर ने कहा की इसके बारे में जानकारी नही है, किसी को भेज कर दिखवाता हूँ। तब ही कुछ कह पाऊंगा।

नन्दजी पांडे एसडीएम रामानुजनगर ने कहा कि अभी इसके लिए कोई पहल नही किया गया है। लेकिन अब इसकी जानकारी आगे तक भेजेंगे।

अविनाश यादव युवा कांग्रेस नेता सूरजपुर ने कहा कि शासन व प्रशासन को पहल करना चाहिए की जिला सूरजपुर में प्रेमनगर ब्लॉक के दुरांचल में स्थित रामेश्वर नगर का अच्छा पिकनिक स्पाट पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो, ताकि प्रकृति के मनमोहक नजारे को महसूस किया जाए और आने वाले पर्यटकों से आश्रित ग्रामीणों को रोजगार का अवसर उपलब्ध हो सके।

पति राम बीडीसी रामेश्वरनगर ने कहा कि हमलोगों द्वारा कई बार कलेक्टर महोदय को आवेदन दिया गया है लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई पहल नही किया गया है। पंचायत से छतरी सैड और सार्वजनिक सुलभ शौचालय की व्यवस्था किया गया है। यहाँ अभी बहुत से कार्य की जरूरत है जिससे पर्यटकों के आने में तेजी होगी और ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा।

रामेश्वरनगर जलाशय देखे वीडियो

Leave a Comment