Home

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 10:06 pm

December 12, 2024 10:06 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में ली गई बैठक

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

सूरजपुर| जिला संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आज ”विकसित भारत संकल्प यात्रा” राष्ट्रव्यापी अभियान के संबंध में बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें कलेक्टर संजय अग्रवाल द्वारा भारत सरकार के अर्द्ध शासकीय पत्र में निर्देशित किये गए विषय बिंदु पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों से चर्चा की गई। अभियान अंतर्गत जिले के सभी ग्राम पंचायतों व नगरीय निकाय क्षेत्रों में 26 जनवरी 2024 तक आयोजित किया जाना है। जिसमें भारत सरकार द्वारा राज्यों के साथ भागीदारी से लक्षित एवं पात्र लाभार्थियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु प्रमुख योजनाएं जैसे-स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन तक पहुंच, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि सक्रियता से प्रदान किये जाने हेतु सेवाओं को सुलभ बनाया जाना है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु कलेक्टर द्वारा सभी संबंधित उपस्थित अधिकारियों को जिला स्तर पर कार्यक्रम के सफल आयोजन के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि संबंधित विभाग प्रमुख कार्यक्रम आयोजन के संबंध में पूर्व तैयारी और कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment