बिहारपुर ( छत्तीसगढ़ क्रांति)| जंगली हाथियों के लगभग 35 की संख्याओं का दल बिहारपुर क्षेत्र में आतंक मचाई हुई है। बिहारपुर से लगे गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान में करीब महीना भर से लगभग 35 हाथियों का दल बिहारपुर के ग्रामीणो को परेशान कर रखा है। ग्रामीणों का काफी नुकसान भी कर रहे है। ग्रामीण डर से सहमे हुए हैं। हाथियों ने किसानों के धान की फसल में काफी नुकसान भी पहुँचा रहे हैं और अब दहशत इतनी ज्यादा बढ़ गई हैं कि किसान धान की कटाई भी नही कर पा रहे हैं ऐसे में किसानों का भारी नुकसान हो रहा है ।
प्रसौकि, मोहरसोप, कोलुहवा, पासल, मोहाली, करौती इत्यादि ग्राम पंचायत प्रभावित हैं। बीते दिनों हाथियों ने मोहाली ग्राम पंचायत के अमर सिंह खैरवार, श्याम सुंदर, कन्हैया, राजेन्द्र, साधुराम जायसवाल, भारत लाल, लीलावती, रामचंद्र जैसे अनेको किसानों की धान के फसल को बर्बाद कर दिया था।
महीना भर से बिहारपुर क्षेत्र में हाथियों के आतंक से जूझ रहे ग्रामीण, किस घटना के इतंजार में है वन विभाग.?