ऊना. हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के बाद अब उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी के समीप तलवाड़ा बायपास में खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए. साथ ही हिमाचल को खालिस्तान बनाए जाने की धमकी भी दीवार पर लिखी गई.
घटना की जांच के लिए एसपी ऊना अर्जितसेन ठाकुर ने दलबल सहित मौके पर पहुंच जांच की हैं. इस संबंध में खालिस्तान समर्थक आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जिला के पत्रकारों को ईमेल के माध्यम से चिंतपूर्णी में खालिस्तान समर्थक नारे लिखने की सूचना देते हुए बाकायदा इसका एक यूट्यूब लिंक भी शेयर किया है, जिसके सामने आते ही प्रशासन सहित खुफिया एजेंसी में हड़कंप मच गया. साथ ही जरनैल सिंह भिंडरावाले को भी शहीद बताते हुए नारे लिखे गए थे.
पत्रकारों को भेजी ईमेल में आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्कू को इंगित करते हुए स्पष्ट तौर पर लिखा कि माता चिंतपूर्णी का क्षेत्र खालिस्तान में प्रस्तावित है. उसने वर्ष 1984 की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हिंदुओं ने इसी क्षेत्र में सिखों की हत्या की थी. घटना का पता चलते ही तुरंत पुलिस और गुप्तचर एजेंसियों के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने फौरन उसे दीवार पर रंग करते हुए उन नारों को मिटाया. इसके साथ ही इस घटना के तुरंत बाद आसपास के क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला, जिसमें दो संदिग्ध पुलिस की पहचान में आए हैं और उनकी तलाश तेज कर दी गई है.
पुलिस अधीक्षक अर्जित सिंह ठाकुर का कहना है कि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जल्द इस काम को करने वाले लोग सलाखों के पीछे धकेले जाएंगे. गौरतलब है कि इससे पहले, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में विधानसभा के गेट और शहर में दीवारों पर इसी तरह के नारे लिखे गए थे.
.
Tags: Himachal Police, Khalistan Tiger Force, Khalistan Tiger Force KTF
FIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 06:43 IST