Home

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 10:07 pm

December 12, 2024 10:07 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

Exit Polls 2023: MP-छत्तीसगढ़ में किसकी होगी जीत, राजस्थान में कौन बनाएगा सरकार? BJP-कांग्रेस के बीच इस सेमी-फाइनल की आज तस्वीर होगी साफ

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

हाइलाइट्स

आज शाम को एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने वाले हैं.
एग्जिट पोल में राज्यों के वोटरों की नब्ज टटोलने के बाद नतीजों का पूर्वानुमान पेश होगा.
विधानसभा चुनावों के नतीजे लोकसभा चुनाव-2024 पर असर डालेंगे.

Exit Poll Results 2023 MP, Rajasthan, Telangana, Chhattisgarh and Mizoram: आज शाम को मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो जाएगी. इसके बाद सभी की निगाहें 3 दिसंबर को घोषित होने वाले नतीजों पर होंगी. मगर उससे पहले आज शाम को एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने वाले हैं. इस पर भी आम लोगों की निगाहें रहेंगी. एग्जिट पोल के इन नतीजों में राज्यों के वोटरों की नब्ज टटोलने के बाद सभी न्यूज चैनल नतीजों का पूर्वानुमान पेश करेंगे. चुनाव नतीजों से पहले लोग मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम स के एग्जिट पोल नतीजे जानने के लिए उत्सुक होंगे.

एग्जिट पोल एक तरह के मतदाता सर्वे हैं, जो मीडिया संगठनों और अन्य एजेंसियों द्वारा यह जानकारी हासिल करने के लिए किए जाते हैं कि किसी चुनाव में वोटरों ने वोट किस पार्टी के पक्ष में डाले हैं. एग्जिट पोल वोटिंग पैटर्न के बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं और इस तरह चुनाव में जीतने वाले दल की भविष्यवाणी करने में मदद करते हैं. हालांकि एग्जिट पोल के नतीजे पूरी तरह से भरोसेमंद नहीं होते हैं, लेकिन ये चुनाव के कई पहलुओं के बारे में एक मोटा अनुमान प्रदान करते हैं. हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल के नतीजे बेहद महत्वपूर्ण होंगे. वे आगामी लोकसभा चुनाव-2024 पर असर डालेंगे.

मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के विधानसभा चुनाव 2023 के एग्जिट पोल नतीजे आज शाम 6 बजे के बाद सामने आएंगे. मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल को लोग न्यूज18 चैनल के साथ ही उसके यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. जिन पांच राज्यों में चुनाव हुए हैं, उनमें से तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. जबकि तेलंगाना में दोनों राजनीतिक दल भारत राष्ट्र समिति (BRS) के साथ त्रिकोणीय लड़ाई में हैं. मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) राज्य के प्रमुख राजनीतिक दलों में से एक है.

Telangana Election 2023 Live: कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की BRS की शिकायत; अल्लू अर्जुन, अजहरुद्दीन से लेकर ओवैसी तक ने डाला वोट

Exit Polls 2023: MP-छत्तीसगढ़ में किसकी होगी जीत, राजस्थान में कौन बनाएगा सरकार? BJP-कांग्रेस के बीच इस सेमी-फाइनल की आज तस्वीर होगी साफ

अन्य राजनीतिक दल जैसे समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), आम आदमी पार्टी (आप) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) भी इन राज्यों में चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता में है, जबकि मध्य प्रदेश में भाजपा का शासन है. एमएनएफ के जोरमथांगा मिजोरम के मुख्यमंत्री हैं और बीआरएस के चंद्रशेखर राव तेलंगाना में सत्ता में हैं.

Tags: 5 State Assembly Elections in 2023, Assembly election, Assembly elections, Exit poll

Source link

Leave a Comment