Home

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 10:20 pm

December 12, 2024 10:20 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

Delhi Rain: दिल्ली में हुई झमाझम बारिश, लेकिन प्रदूषण से राहत नहीं, एयर क्वालिटी ‘बेहद खराब’

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में सोमवार को हल्की बारिश हुई, जबकि वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रही. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री सेल्सियस कम है.

दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सचूकांक (एक्यूआई) 395 रहा. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.

ये भी पढ़ें- Rain Alert! मौसम ने बदला मिजाज, दिल्ली के तापमान में भारी गिरावट, 2 दिनों में कोहरे से ढक जाएगी राजधानी

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को आर्द्रता का स्तर 61 से 100 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम विज्ञानियों ने मंगलवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने और सुबह में हल्का से लेकर मध्यम कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान किया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: करीब 25 डिग्री सेल्सियस और 12 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- जापान में आखिर क्यों मारने पड़े 40 हजार पक्षी, क्या यह किसी महामारी की चेतावनी है या फिर…

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को भविष्यवाणी की थी दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे. सोमवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. वहीं, दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Region) में बारिश की वजह से मंगलवार से लेकर दिसंबर के पहले सप्ताह तक कोहरे छाए रहने की संभावना जाताई थी. लोगों को बढ़ती ठंड की अलर्ट रहने की भी चेतावनी जारी की गई थी.

Tags: Delhi Rain, Delhi-NCR Pollution

Source link

Leave a Comment