नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए तमाम विकास योजनाओं की शुरुआत की है. सरकार लगातार बेरोजगार युवाओं को स्किल्ड करने के लिए हर साल योजनाओं को जारी करती है. जून, 2023 तक भारत सरकार का कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय ने 1 करोड़ 37 लाख से अधिक युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से स्किल्ड कर चुका है.
इस योजना के तहत युवा कंट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, फूड प्रोसेससिंग, फर्नीचर और फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, जेम्स और जूलरी, लेदर टेक्नोलॉजी समेत 40 क्षेत्र की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस योजना के तहत देश के 5 हजार ट्रेनिंग सेंटर्स पर 32 हजार ट्रेनिंग पार्टनर्स के जरिए युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत 2015 में की गई थी. इस योजना के अंतर्गत देश बेरोजगार युवाओं का कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता है. 2015 से 2016 तक प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के सफल संचालन के बाद 2016 में योजना का पार्ट-2 लांच किया गया, जोकि 2020 तक चला, 2020 में इस योजना का पार्ट-3 शुरू किया गया. पार्ट 3 में करीब 8 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3 में शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग, रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग, स्पेशल, प्रोजेक्ट के जरिए प्रशिक्षण दिया जाता है.
देश के इच्छुक युवा पीएम कौशल विकास स्कीम 2023 के तहत आवेदन करने के लिए स्किल इंडिया पोर्टल पर जाएं. जहां जाकर वह रजिस्टर एज ए कंडीडेट का विकल्प चुनकर अपना रजिस्ट्रेशन करें. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, आईडी कार्ड, आईडी कार्ड, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए.
.
Tags: Narendra modi, PM Modi
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 07:01 IST