Home

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 10:59 am

December 13, 2024 10:59 am

LATEST NEWS
Lifestyle

बस कुछ कदम और… टनल के बाहर हलचल हुई तेज, परिजनों को कपड़े लेकर पहुंचने का कहा, डॉक्टर भी हुए तैनात

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

उत्तरकाशीः करीब 17 दिन से मलबे में फंसे मजदूरों और परिजनों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. रेस्क्यू ऑपरेशन बहुत जल्द पूरा होने की संभावना जताई जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज देर शाम तक सभी 41 मजदूर टनल से बाहर आ सकते हैं, इसके लिए टनल के बाहर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. टनल के आसपास भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई हैं. वहीं 41 एंबुलेंस के साथ डॉक्टर भी तैनात हो चुके हैं. क्योंकि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए चलाई जा रही मैन्युअल ड्रिलिंग लगभग पूरी हो चुकी है. महज 5 मीटर की दूरी अब बची रह गई है.

इस बीच आज प्रधानमंत्री ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन कर बातचीत की और कहा कि टनल में फंसे मजदूरों के परिजनों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए. वहीं मजदूरों के परिजनों को गर्म कपड़े लेकर टनल के पास पहुंचने को कहा गया है. सिलक्यारा टनल के बाहर हलचल तेज हो गई है. रेस्क्यू के बाद मजदूरों को अस्पताल ले जाया जाएगा. टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने कहा कि हम जल्द सफलता मिलेगी.

Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग से आज शाम ही निकाले जाएंगे सारे मजदूर! बुलाए गए परिजन, एम्बुलेंस के साथ डॉक्टर भी तैनात

इस दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे, बचाव कार्यों में सहयोग के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से नियुक्त नोडल अधिकारी नीरज खैरवाल, प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव मंगेश घिल्डियाल आदि वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. इससे पहले, धामी ने सुरंग के प्रवेशद्वार पर स्थित बाबा बौखनाग के मंदिर पर पूजा अर्चना कर सभी श्रमिकों के सकुशल बाहर आने की कामना की.

Tags: Uttarakhand news, Uttarkashi News

Source link

Leave a Comment